Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर पुलिस ने घेराबंदी कर अंतर्राज्यीय दो नाबालिक गांजा तस्करों से 19 किलो गांजा बरामद किया

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • पुलिस द्वारा जब्त गांजे की कीमत 1 लाख 93 हजार रूपये एवं आरोपियों बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है

मैनपुर – मैनपुर पुलिस को आज गुरूवार को गांजा तस्करो को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है मैनपुर पुलिस ने घेराबंदी कर मैनपुर बस स्टैंड में दो नाबालिक आरोपियों से गांजा बरामद किया गया है जो 19 किलो बताई गई है और इसकी कीमत पुलिस द्वारा 1 लाख 93 हजार रूपये आंकी गई है।

मैनपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर के दिशा-निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार के नेतृत्व मे क्षेत्र मे लगातार अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करने के दिशा- निर्देश प्राप्त होने पर आज 29 सितम्बर दिन गुरूवा को थाना मैनपुर को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ की दो व्यक्ति बस स्टैण्ड मैनुपर हनुमान मंदिर के पास दो अलग अलग बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसा अपने पास रखकर खड़ा है कि उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना मैनपुर के सहायक उपनिरीक्षक छबिल टाण्डेकर एवं हमराह स्टाप तत्काल बस स्टैण्ड मैनपुर हनुमान मंदिर के पास पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर दो नाबालिको से पुछताछ किये जिनके कब्जे सेे दो बैगों में खाकी रंग के टेप से लपेटा हुआ 04 पैकेट में कुल 19 किलोग्राम गांजा एक नग मोबाईल किमती 1,93,000 रूपये का का होना पाये जाने से जप्त कर विधिवत कार्यवाही कर विधि से संघर्षरत दोनो बालको के विरूद्ध थाना मैनपुर में अपराध क्रमांक 88/2022 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया प्रकरण अजमानतीय होने से विधि से संघर्षरत बालको गिरफ्तार कर मान.किशोर न्याय बोर्ड गरियाबंद के समक्ष पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मैनपुर सउनि छबिल टाण्डेकर ,सउनि जोहल लाल ध्रुव, प्रधान आरक्षक विनोद सिंह नरेटी , एवं आरक्षक संजय सुर्यवंशी ,दिनेश कोसले ,दीपक साहु ,तिजऊ राम गौर , की सराहनीय भूमिका रही।