Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शिक्षक की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे भूखे प्यासे सैकड़ों छात्र छात्राओं के लिए मैनपुर थाना प्रभारी ने स्वल्पाहार की व्यवस्था करवाई

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • शिक्षकों की मांग को लेकर सैकड़ों नन्हें छात्र-छात्राओं ने मैनपुर पहुंच बीईओ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर किया जमकर नारेबाजी
  • 19 दिसम्बर गुरूवार को बोईरगांव से जिला मुख्यालय गरियाबंद तक सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणों ने पदयात्रा करने की दी चेतावनी

गरियाबंद । गरियाबंद ज़िले के मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में लचर शिक्षा व्यवस्था के कारण जहां एक ओर छात्र-छात्रओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है वही दूसरी ओर आए दिनों दूर दूर ग्रामों से ग्रामीण, पालक, छात्र-छात्राएं मैनपुर पहुंचकर धरना प्रदर्शन उग्र आन्दोलन करने मजबूर हो रहे है लेकिन लचर शिक्षा व्यवस्था में सुधार होते नजर नहीं आ रहा है जिसका ख़ामियाजा क्षेत्र के नौनिहाल आदिवासी छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि तहसील मुख्यालय मैनपुर से 08-10 कि.मी दूर ठेमली, बोईरगांव, झरियाबाहरा के ग्रामीणों ने कल मंगलवार को मैनपुर पहुंचकर शिक्षकों को मूल शाला में भेजने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किए लेकिन स्थानीय अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नही करने से आज दूसरे दिन बुधवार को सुबह 11 बजे से सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण, पालक मैनपुर पहुंचकर विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय के सामने बाकायदा पंडाल लगाकर जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया लेकिन इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को देने के बावजूद कोई भी शिक्षा विभाग के अधिकारी बच्चों की समस्याओं के समाधान के लिए मैनपुर नहीं पहुंचा जिससे छात्र छात्राओं और ग्रमीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है। देर शाम तक उनकी मांगो को पूरा नही किया गया तो कल 19 दिसम्बर दिन गुरूवार को सुबह 10 बजे से बोईरगांव से लेकर गरियाबंद जिला मुख्यालय 55 कि.मी. पदयात्रा रैली निकाल कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।

ग्रामीण पालकों ने बताया कि ग्राम पंचायत बोईरगांव के अन्तर्गत विभिन्न शालाओं के शिक्षक शिक्षिकाओं को अन्यत्र शालाओ में संलग्न किया गया है पूर्व माध्यमिक शाला झारियाबाहरा के विज्ञान की शिक्षिका श्रीमती निर्मला लालवानी, पुर्व माध्यमिक शाला के गणित के शिक्षक मिभी प्रकाश कौर 5 वर्षाे से अन्यत्र शाला में संलग्न है एवं भृत्य भुनेश्वर ध्रुव को भी अन्यत्र शाला मे संलग्न किया गया है इसी प्रकार प्रा. शाला बोईरगांव के प्रधान पाठक जावेद मेमन 5 वर्ष से अन्यत्र शाला में संलग्न है, कमार बालक आश्रम बेहराडीह के शिक्षिका श्रीमति भावना सिन्हा, पूर्व मा. शाला ठेमली के शिक्षक संजय साहू अन्यत्र शाला में संलग्न है। ग्राम पंचायत बोईरगांव अन्तर्गत सभी शालाओं के गणित विज्ञान के शिक्षक शिक्षिकाओं को अन्यत्र संलग्न करने के कारण हमारे आदिवासी क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रहा है तत्काल इन पांच शिक्षकों को मूल शाला में वापिस करने की मांग को लेकर ग्रामीण व छात्र- छात्रए धरना प्रदर्शन करने मजबूर हो रहे है। इस संबंध में कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ज्ञपन सौप चूके है लेकिन अब तक शिक्षा को मूल शाला में नही भेजा गया जिनके कारण ग्रामीण व छात्र-छात्राएं आन्दोलन करने मजबूर हो रहे हैं।

पूर्व जनपद सदस्य सुकचंद ध्रुव ने बताया कि ग्राम पंचायत बोईरगांव के विभिन्न स्कूलो के शिक्षक शिक्षिकाओं को दूसरे स्कूल मे संलग्न कर देने से सैकड़ो छात्र छात्राओं की विषयवार अध्यापन कार्य पिछले 4-5 वर्षाे से प्रभावित है। इस संबंध मे कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन समस्या का समाधान नही किया बच्चो का भविष्य अंधकारमय हो गया है। पालकों ने बताया कि उक्त संबंध में कई बार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी से निवेदन कर चुके लेकिन हमारे शिक्षक-शिक्षिकाओं को वापिस नहीं किया गया है। हमारे बच्चो के अंधकारमय भविष्य को देखते हमे मजबूरन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में बैठना पड़ रहा है। गुस्साएं पालकों एवं ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए बताया कि सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को वापस नही किया जाता है तो कल दिनांक 19/12/2024 से समस्त पालक गण अपने अपने बच्चो के साथ शाला बहिष्कार करते हुए सुबह 10.00 बजे बोईरगांव से जिला मुख्यालय गरियाबंद तक करेगें जिसकी सारी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान धरना प्रदर्शन में पूर्व जनपद सदस्य सुकचंद ध्रुव, देवीसिंह कमलेश, विजय सिंह ठाकुर, पूर्व सरपंच रामसिंह मांझी,सरपंच सहदेव सांडे गोविन्द, लुदरसिंह, बहारूराम, देवकुमार ध्रुव, दुबेराम, बहुरसिंह, भुनेश्वर, मन्नूलाल, पुनाराम, केशव प्रसाद ध्रुव, अमरूराम, खिंजन लाल, सुन्दर सिंह, रामेश्वर ध्रुव, जयराम, सखाराम, सहदेव, विजय, संतोष, खामसिंह, श्रवण कुमार, हेमसिंह, शंकरलाल, साधुराम, टीकमसिंह, नरेश कुमार, नीलम ध्रुव, कोमल सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र छात्राए उपस्थित थे।

  • भुखे प्यासे सैकड़ों छात्र-छात्राओं के लिए थाना प्रभारी मैनपुर के द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था किया गया

बोईरगांव, ठेमली, झरियाबाहरा से धरना प्रदर्शन करने मैनपुर पहुंचे सैकड़ों की संख्या में छोटे-छोटे छात्र छात्राए दोहपर दो बजे भुखे प्यासे नारेबजी कर रहे थे मैनपुर थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा ने ग्रामीणों और छात्र छात्राओ को बहुत समझाया और छात्र-छात्राओ द्वारा भुख लगने की बात पर तत्काल मैनपुर थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा ने स्वल्पाहार नाश्ता , पानी की व्यवस्था अपने तरफ से किया और सैकड़ो बच्चो को स्वल्पाहार कराया वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग के सामने बच्चे नारे बाजी कर रहे थे लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को पानी तक नही पूछे। वहीं दूसरी ओर थाना प्रभारी के द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को भूखे प्यासे देखकर नास्ता पानी व्यवस्था अपनी ओर से कराई गई जिसका पूरे लोगों ने दिल से धन्यवाद दिए,

एक नज़र इधर भी देखे...