Recent Posts

February 28, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर नगरवासी कचरा गंदगी और बदबू से परेशान, संक्रामक बीमारी फैलने का अंदेशा

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर नगर में सफाई व्यवस्था चरमराई – पुराना सरपंच का कार्यकाल खत्म, नया को नहीं मिला पदभार
  • कचरा फेकने के लिए लाखों की लागत से खरीदे गए इलेक्ट्रानिक टम्पो खुद कचरा में तब्दील
  • जनपद पंचायत मैनपुर के अफसरों को नहीं है लोगों की समस्याओं से लेनादेना, जनता में आक्रोश

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में जगह-जगह कचरो का ढेर और गंदगी से नगरवासी परेशान हो गए है साफ सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। एक तरफ पुराने सरपंच का कार्यकाल खत्म हो चुका है। नया सरपंच को अभी पदभार नही मिला है ऐसे में नगर में साफ सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। स्थानीय ग्राम पंचायत के सचिव एवं जनपद के जिम्मेदारों द्वारा साफ सफाई व्यवस्था को लेकर कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है जिसके कारण नगर में मच्छरो की संख्या बढ़ गई है और संक्रामक बीमारी फैलने का अंदेशा बढ़ गया है। नगर के लोगों ने जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मांग किया है कि मैनपुर नगर में साफ सफाई व्यवस्था पर ग्राम पंचायत के सचिव को निर्देशित किया जाए। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा गांव और शहरों को स्वच्छ तथा साफ सुथरा बनाने लाखो करोड़ो रूपये पानी तरह बहाया जा रहा है लेकिन जमीनी स्तर पर इसका कितना लाभ मिल रहा है मॉनीटरिंग करने वाला कोई नहीं है जिसके कारण स्वच्छ भारत मिशन अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है‌। ग्राम पंचायत मैनपुर मे कचरा उठाने के लिए लाखो रूपये खर्च कर इलेक्ट्रांनिक टैम्पो एवं सायकल रिक्शा की खरीदी किया गया है ।

लेकिन वह कबाड़ में तब्दील हो रहा है और तो और कचरा गाड़ी में पिछले डेढ़ माह से कचरा भरा हुआ है जिसे उठाने वाला कोई नहीं है। मैनपुर में कचरा उठाने वाला टैम्पो, रिक्शा कांजी हाउस के कचरे के ढेर मे पड़े पड़े सड़ रहा है। इसके चक्के तक गायब हो गये है और इस रिक्शा का उपयोग कचरा फेंकने के लिए अबतक नहीं किया गया है ।

  • व्यवसायिक काम्प्लेक्स जनपद एवं स्कूल के सामने कचरो का ढेर

तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में पिछले कई माह से साफ सफाई नही होने के कारण कांजी हाउस प्राथमिक शाला के आसपास जनपद के सामने कृषि कार्यालय गली में सप्ताहिक बाजार अटल व्यवसायिक बाजार शिक्षक कालोनी, तालाब किनारे और चौक चौराहो में कचरो का ढेर लगा हुआ है जिसके कारण इन कचरो से उठने वाले बदबू से आने जाने वाले लोग परेशान है। प्राथमिक शाला मैनपुर के पास कचरा गाड़ी में कचरा को भरकर डेढ़ माह से रखा गया है जिसके कारण संक्रामक बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है साथ ही नगर के लोगों में साफ सफाई नही होने से भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है तालाब किनारे कचरो का ढेर लगा हुआ है। पिछले पांच वर्षो में ग्राम पंचायत द्वारा कचरा एवं साफ सफाई के नाम पर लाखो रूपये खर्च किया गया है जिसकी निष्पक्ष जांच किया जाए तो कई मामले चौकाने वाले सामने आऐंगे।

  • मैनपुर सीईओ ने कहा तत्काल सफाई करवाई जायेगी

जनपद पंचातय मैनपुर के सीईओ श्वेता वर्मा ने कहा मैनपुर नगर में जल्द साफ सफाई कार्य प्रारंभ करने निर्देश दिया जायेगा उन्होने कहा अभी नया सरपंच का पद भार नही हुआ है। प्रथम सम्मेलन के साथ नया सरपंच पदभार ग्रहण करेगें सचिव को तत्काल साफ सफाई करवाने निर्देश देने की बात कही है।