Recent Posts

December 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर SDM डाक्टर तुलसीदास मरकाम और पुलिस ने आधी रात बीच सड़क पर रोका ओड़िशा वाला धान, 16 लाख का माल जब्त

  • जुगाड़ थाना क्षेत्र में हुई इस बड़ी कार्रवाई ने सीमावर्ती इलाकों के कोचियों में हड़कंप मचा दिया
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। गरियाबंद में अवैध धान खपाने की कोशिश कर रहे बिचौलियों पर प्रशासन का बड़ा चाबुक चला है जहां एक ही रात में तीन ट्रकों को घेराबंदी कर पकड़ा गया है। इस पूरी कार्रवाई को मैनपुर एसडीएम तुलसीदास मरकाम और जुगाड़ थाना प्रभारी यदुराज ठाकुर ने अंजाम दिया है जो रात भर सड़कों पर डटे रहे ताकि किसानों के हक पर डाका डालने वाले तस्करों को सलाख के पीछे भेजा जा सके।

ओड़िशा की सीमा से छत्तीसगढ़ के केंद्रों में धान खपाने के लिए तस्करों ने आधी रात का समय चुना था लेकिन प्रशासन की सक्रियता के आगे उनकी एक न चली टीम ने घेराबंदी करते हुए 1295 पैकेट धान जब्त किया है जिसकी बाजार में कीमत करीब 16 लाख रुपये आंकी जा रही है। जुगाड़ थाना क्षेत्र में हुई इस बड़ी कार्रवाई ने सीमावर्ती इलाकों के कोचियों में हड़कंप मचा दिया है।

एसडीएम तुलसीदास मरकाम और यदुराज ठाकुर की संयुक्त टीम ने स्पष्ट कर दिया है कि ओड़िशा का एक दाना भी अवैध तरीके से सीमा पार नहीं करने दिया जाएगा जब्त धान और ट्रकों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अब तस्करों को समझ आ गया है कि इस बार उनकी सेटिंग और जुगाड़ दोनों फेल हो चुके हैं क्योंकि बॉर्डर पर तुलसीदास मरकाम और यदुराज ठाकुर की पैनी नजर है।