मैनपुर SDM डाक्टर तुलसीदास मरकाम ने आंगनबाड़ी एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण, कारण बताओ नोटिस जारी
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। मैनपुर एसडीएम डाॅ. तुलसीदास मरकाम ने आज मैनपुर क्षेत्र के जिड़ार पंचायत अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया इस दौरान बच्चो की उपस्थिति कम पाये जाने पर उन्होने चिंता जाहिर करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि बच्चो को आंगनबाड़ी केन्द्र तक लाया जाये उन्हे मीनु के अनुसार पोषण आहार उपलब्ध कराई जाये।

समय -समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये साथ ही चलकीपारा आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। बच्चो की उपस्थिति कम पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने कहा है। वही दूसरी ओर जिड़ार स्थित उपस्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण में पहुंचे तथा शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया है। एसडीएम ने कड़ा निर्देश देते हुए कहा बारिश के इन दिनो में गांव में मौसमी बीमारी सर्दी खांसी, वायरल का प्रकोप बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय अमला पूरी गतिविधियों पर नजर रखे लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। एसडीएम के औचक निरीक्षण से हड़कंप मची रही।
