Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर एसडीएम डाॅ तुलसीदास मरकाम ने दूरस्थ वनांचल के ग्रामों का किया निरीक्षण

  • आंगनबाड़ी में नहीं मिले बच्चे, स्कूल से शिक्षक गायब, कारण बताओ नोटिस जारी 
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर डाॅ तुलसीदास मरकाम ने आज बुधवार को क्षेत्र के दूरस्थ वनांचल ग्रामो के औचक निरीक्षण में पहुंचे आंगनबाड़ी बंद मिला और जिस गांव में आंगनबाड़ी खुले मिले वहा सुबह 11 बजे ही बच्चे नही पहुंचे थे और तो और कई स्कूलो से शिक्षक नदारत मिले जिस पर एसडीएम ने नराजगी जताते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। एसडीएम के औचक निरीक्षण की खबर लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। कई शिक्षक भागते दौड़ते स्कूल जाते दिखाई दिये तो वही एसडीएम ने जमीनी स्तर पर पहुंचकर शासन की योजनाओं की जानकारी लिया। ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए निर्देशित किया है।

ब्लाॅक मुख्यालय मैनपुर से 40 किमी दूर ग्राम पंचायत इंदागांव उपस्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर दवा एवं समाग्रियो को व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया साथ ही मौसमी बीमारियो पर विशेष नजर रखते हुए ग्रामीणों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है साथ ही घर -घर पहुंचकर सर्दी, खांसी, बुखार, मलेरिया पीड़ितो की जानकारी लेकर दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इस दौरान इंदागांव आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे जहां 11 बजे तक एक भी बच्चे नही पहुंचे थे जिस पर एसडीएम ने नराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के कई गांवो में नवनिहालो को पोषण आहार सही मात्रा में नही मिल पा रहा है जिसके कारण मैनपुर ब्लाॅक में कुपोशित बच्चो की संख्या बढ़ रही है आंगनबाड़ी से मिलने वाली योजनाओ का भी समुचित लाभ नही मिलने की शिकायत किया गया है। एसडीएम ने स्कूल में पहुंचकर शिक्षा गुणवत्ता के तहत बच्चो से चर्चा किया इस दौरान कई शिक्षक नदारत मिले जिन्हे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

  • प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण कर जल्द निर्माण कार्य पूरा करने कहा

ग्राम भेजीपदर व तौरेंगा एवं कई ग्रामो में पहुंचकर एसडीएम ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। साथ ही निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने कहा है। इस दौरान पंचायत एवं स्कूल का भी निरीक्षण किया इस दौरान सरपंच पुरूषोत्तम सोम एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।