Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शांति समिति की बैठक में मैनपुर एसडीएम हितेश पिस्दा ने परसुराम जयंती एवं ईद का त्यौहार भाईचारा के साथ मनाने की अपील 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर थाना में आज गुरूवार देर शाम को शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया इस बैठक में एसडीएम मैनपुर हितेश पिस्दा ने सभी समाज प्रमुखो, संगठन प्रतिनिधियों, क्षेत्रवासियों से 22 अपै्रल को परसुराम जयंती एवं ईद का पर्व आपसी भाईचारा व सद्भावना के साथ मनाने की अपील किया। उन्होने कहा सभी त्यौहार परंपरा अनुसार और भाईचारा के साथ मनाया जाये इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है। इस दौरान शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात करने की बात कही। मैनपुर थाना प्रभारी सचिन गुमास्ता ने कहा मैनपुर में परंपरा अनुसार सभी त्यौहार मनाया जाये और उन्होने भड़काउ पोस्ट जिससे किसी के धार्मिक आस्था या व्यक्ति की छवि धुमिल हो ऐसे पोस्ट नही करने साथ ही ऐसे पोस्ट या सोशल मिडिया पर वायरल करने पर नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से तहसीलदार वसीम सिद्दकी, सरपंच मैनपुर बलदेव राज ठाकुर, रूपेश साहू, पारस सिन्हा, जाकिर रजा, मोहन कुशवाहा, हरिश्वर पटेल, गोलु मेमन, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, शेख हसन खान, सामंत शर्मा, शाहिद मेमन, त्रिभुवन पटेल, संतोष ध्रुव, पुलस्त शर्मा, ईतेश सोनी, एएसआई जीवन साहू, प्रधान आरक्षक विनोद सिंह नरेटी, हरिशचंद ध्रुव, भूषण निषाद, खिलेश्वर कश्यप, प्रमोद तिर्की, कविन्द्र सिन्हा, जयकिशन यादव, आलोक शर्मा, ओमप्रकाश ठाकुर आदि लोग उपस्थित थे।