Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर एसडीएम हितेश पिस्दा उतरे सड़क पर, पैदल नगर का भ्रमण कर साफ सफाई का लिया जायजा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • एसडीएम ने अपने सामने ही साफ सफाई कार्य प्रारंभ करवाया

मैनपुर। मैनपुर एसडीएम हितेश पिस्दा आज शुक्रवार को सुबह 10 बजे मैनपुर नगर के बस स्टैण्ड , नेशनल हाईवे से लगे गली मोहल्ले और साप्ताहिक बाजार का पैदल निरीक्षण किया साथ ही साप्ताहिक बाजार तथा नगर में कचरो और गंदगी के ढेर को देखकर तत्काल इसकी साफ सफाई करवाने का निर्देश ग्राम पंचायत मैनपुर को दिया। एसडीएम हितेश पिस्दा ने अपने सामने ही साफ सफाई का कार्य प्रारंभ करवाया और आज सुबह से मैनपुर नगर के विभिन्न वार्डो और नालियों की साफ सफाई का कार्य जेसीबी मशीन के माध्यम से किया जा रहा है। साथ ही एसडीएम ने साप्ताहिक बाजार का निरीक्षण किया और साप्ताहिक बाजार के भीतर निर्माण किये गये। व्यावसायिक काम्प्लेक्स शेड को आबंटन करने के साथ साफ सफाई करने निर्देश दिया एसडीएम ने नेशनल हाईवे के किनारे कच्ची बजबजाती नाली की सफाई के साथ ही जल्द ही पक्की नाली निर्माण कार्य को पूर्ण करने कहा है।

एसडीएम के द्वारा आज मैनपुर नगर का पैदल निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद ग्राम पंचायत द्वारा साफ सफाई कार्य प्रारंभ किया गया है जिससे नगर के लोगो ने एसडीएम हितेश पिस्दा के प्रति आभार व्यक्त किया है।

बारिश के साथ ही नगर में जगह जगह नाली जाम हो जाने से गंदा पानी सडक के उपर बह रहा है जगह जगह कचरो को ढेर लगा हुआ है, जिससे संक्रमण बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ था, एसडीएम हितेश पिस्दा ने पैदल निरीक्षण कर साफ सफाई के साथ ही नगर के लोगो को आवश्यक मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है, एसडीएम ने ग्राम पंचायत मैनपुर के आय बढाने के सबंध में पंचायत प्रतिनिधियो से चर्चा किया साथ ही व्यावसायिक काम्प्लेक्स शेड की मासिक किराया राशि की वसूली नही होने पर नोटिस भेजने कहा है। और सभी प्रकार के पंचायत को मिलने वाली राजस्व आय सबंधी जानकारी लिया। ग्राम पंचायत मैनपुर के जल कर, व्यावसायिक कर की वूसली पर विशेष ध्यान देने को कहा है। इस मौके पर प्रमुख रूप से मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेंश कंवर, व्यापारी संघ के अध्यक्ष एंव ग्राम पंचायत के पंच हनीफ मेमन एंव स्थानीय अधिकारी कर्मचारी पंचायत प्रतिनिधि वरिष्ठजन उपस्थित थे।