Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर एसडीएम हितेश पिस्दा ने किया बड़ी कार्यवाही, अवैध धान के साथ 3 टैक्टर और दो पिकअप को किया जब्त

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • कुहीमाल ओडिसा बार्डर पर रात 2 बजे एसडीएम के नेतृत्व में किया गया कार्यवाही, तस्करों में मचा हड़कंप 

गरियाबंद। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ होते ही गरियाबंद जिले के ओडिसा बार्डर में धान के अवैध तस्करी करने वाले व्यापारी और कोचिया सक्रिय हो जाते हैं। हर साल लाखों का धान सहकारी सोसाइटियों मेें ओडिसा से लाकर खपाये जाने की खबर निकलकर सामने आती रहती है। ऐसे में मैनपुर एसडीएम हितेश पिस्दा ने एक बडी कार्यवाही को बीती रात अंजाम दिया है। अनुविभाग मैनपुर से लगभग 70 किलोमीटर दुर संवेदनशील क्षेत्र ओडिसा बार्डर से लगे कुहीमाल में ओडिसा से धान लाकर छत्तीसगढ़ के मैनपुर क्षेत्र के मंडियो में बेचने से पहले ही छापा मारकर रात में पकडा गया। एसडीएम ने तीन टैक्टर और दो पिकअप में 360 बोरी अवैध धान का परिवाहन करते जब्त किया गया जो 144 क्विंटल है जिसकी लागत 3 लाख 15 हजार रूपये से अधिक की बताई जा रही है। मैनपुर एसडीएम की इस कार्यवाही से धान तस्करों में हडकम्प मच गई है।

मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के मैनपुर और देवभोग क्षेत्र के अधिकांश सीमा ओडिसा से लगा हुआ है धान खरीदी प्रारंभ होते ही अवैध धान की तस्करी होने लगती है जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है। बावजूद इसके दुरस्थ वनांचल और संवदेनशील क्षेत्र होने के कारण कई बार तस्कर मोटर सायकल और अन्य वाहनों से पगडगी रास्तों से रातों रात धान पार कर लाते हैं और सहकारी सोसाईटियों में खपाते हैं।

मैनपुर एसडीएम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ था कि रात में ओडिसा सीमा से लगे कुहीमाल क्षेत्र में आज धान की अवैध परिवाहन किया जायेगा एसडीएम ने एक टीम गठित कर शाम से ही सक्रिय हो गये थे और रात लगभग 02 बजे के आसपास जैसे ही ओडिसा से छत्तीसगढ में 03 टैक्टर और दो पिकअप के माध्यम से 360 बोरी अवैध धान परिवाहन किया गया। रात 02 बजे ही मौके पर धर दबोंचा गया और 360 बोरी कुल 144 क्विंटल धान जब्ती बनाया गया तथा अमलीपदर थाना के सुपूर्द किया गया है। मैनपुर एसडीएम द्वारा बडी कार्यवाही करने से अब धान तस्करों में दहशत देखने को मिल रहा है। वही अभी भी राजस्व विभाग की टीम क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रहे है ।