Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर एसडीएम पंकज डहरे पहले ही दौर में 420 पैकेट अवैध धान जब्त किया 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • उड़ीसा से आने वाले धान पर जिला प्रशासन ने कसा नकेल

गरियाबंद ।ओडिसा से आने वाले धान पर गरियाबंद जिला प्रशासन ने कसा नकेल, मैनपुर एसडीएम पंकज डहरे आज अपने पहले ही दौर में 420 पैकेज धान जप्त किया है और देवभोग तहसील में 160 बोरा धान समेत 03 पिकप पकड़ाया तो मैनपुर ब्लॉक के अमलीपदर तहसील में घरों में डंप 420 पेकेट ओडिसा का धान जब्त किया।

14 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने वाला है,उससे पहले प्रशासन के सामने ओडिसा के धान की खपत को रोकने की चुनौती है। इससे निपटने गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने अभी से अपने टीम को एक्टिव कर दिया है। लिहाजा आज मैनपुर एसडीएम पंकज डहरे ने अपने टीम के साथ अमलीपदर तहसील के केकराजोर में छापेमारी कर दो घरों से 420 पेकेट धान जब्त किया।

एक नज़र इधर भी देखे...