मैनपुर एसडीएम साहू लगातार ओडिसा सीमा से लगे ग्रामों में दे रहे हैं दबिश, 100 बोरा अवैध धान किया गया जब्त
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर एसडीएम सूरज कुमार साहू इन दिनों लगातार मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ओडिसा सीमा से लगे ग्रामो में दबिश दे रहे हैं जिसके चलते धान की अवैध तस्करी करने वालो की दाल नहीं गल पा रही है और एसडीएम के सक्रियता के चलते अब तक क्षेत्र में अवैध रूप से लाये जा रहे धान व वाहन पूर्व में जब्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को मैनपुर एसडीएम सूरज कुमार साहू ने फिर एक बार 100 बोरा धान जब्त कर कार्यवाही किया है तथा आगामी दिनो में गश्त और तेज करने की बात कही है।
ओडिसा बार्डर मटिया ग्राम में एक व्यक्ति द्वारा लगभग 90 बोरा धान एकत्र करके रखा था उनके पास से एक डायरी प्राप्त हुई जिसमें ओडिसा के किसान के सबंध में लिखा हुआ है। बोरों का वजन लिखा है, जिससे यह संदेह उत्पन्न होता है कि सबंधित व्यक्ति सोमनाथ ने यह धान ओडिसा से क्रय किया है। हल्का पटवारी हेमेन्द्र सिन्हा ने ग्राम भ्रमण के दौरान सीमा पर अवैध रूप से भंडारित देखकर एसडीएम मैनपुर को सूचना दी।
मैनपुर एसडीएम एंव नायब तहसीलदार तथा मंडी निरीक्षक के साथ दबिश देकर धान जब्त किया गया है और पडोस के ही एक व्यक्ति की अभिरक्षा में सुरक्षित रखवाया गया है।पिछले कुछ दिनों के भीतर ग्राम मटिया में यह दुसरी कार्यवाही की गई है। पूर्व कार्यवाही में भी 100 बोरा धान जब्त किया गया था।