Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर एसडीएम सूरज कुमार साहू ने ओडिसा सीमा से लगे धान खरीदी केन्द्रों और चेकपोस्ट का किया निरीक्षण

  • किसानों व ग्रामीणों से चर्चा किया, स्थानीय अधिकारियों को दिया आवश्यक दिया निर्देश
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – मैनपुर के एसडीएम सूरज कुमार साहू दुरस्थ वनांचल खासकर ओडिसा सीमा से लगे धान खरीदी केन्द्रों उरमाल, भेजीपदर, खोखमा, गोहरापदर, का निरीक्षण किया साथ ही ओडिसा प्रदेश से यहा तस्करों के द्वारा धान तस्करी कर नही लाने के लिए प्रशासन द्वारा जगह जगह चेकपोस्ट बनाकर वहा पुलिस व कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इन चेकपोस्टों का भी निरीक्षण करने एसडीएम साहू पहुचे धान खरीदी केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण कर खरीदी कार्य एंव केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। खरीदी केन्द्रो में स्टैंकिंग, तौल, परिवाहन के संबध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया, एसडीएम ने बारदानो की उपलब्धता तौल व्यवस्था, परिवाहन की समीक्षा की साथ ही किसानों से चर्चा किया।

उन्होने किसानों से पुछा कि खरीदी केन्द्रों में उन्हे कोई परेशानी तो नही हो रही है तो किसानों ने समय पर टोकन कटने व तौल होने के साथ क्षेत्र के कई समस्याआें से अवगत कराया कुछ किसानों ने रकबा कम होने की जानकारी भी दिया जिस पर तत्काल कार्यवाही करने की बात कही।

इस दौरान एसडीएम श्री साहू ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए नियमों का पालन करने के साथ ही मास्क का उपयोग करने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील किया। उन्होने सभी क्षेत्र के ग्रामीणों से कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सावधानी बहुज जरूरी है। सामाजिक दुरी का पालन किया जाए और कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी और सर्तकर्ता बहुत जरूरी है। इस दौरान तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान, जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी नरसिह ध्रुव व विभागीय अमला उपस्थित थें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *