Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर उप डाकघर पिछले 15 वर्षों से एक कमरे हो रहा है संचालित, शासकीय कार्य के संचालन में हो रही है परेशानी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर को लगभग 15 वर्ष पहले उप डाकघर का दर्जा मिला लेकिन अब तक उप डाकघर के लिए भवन निर्माण नही होने के कारण किराए के भवन में पिछले 15 वर्षो से संचालित किया जा रहा है वह भी एक कमरा में यह उप डाकघर का संचालन बड़ी मुश्किलो से हो रहा है कई बार मैनपुर में डाकघर के नया भवन निर्माण की मांग क्षेत्र के लोगो के द्वारा किया जा चुका है लेकिन इस समस्या की ओर शासन प्रशासन द्वारा ध्यान न देना समझ से परे है। मिली जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय मैनपुर को लगभग डेढ़ दशक पहले उप डाकघर की उपलब्धि हासिल हुआ लेकिन स्वयं का भवन नही होने के कारण जनपद पंचायत कार्यालय के एक पुराने कमरे में इसका संचालन किया जा रहा है और एक कमरे के भीतर उप डाकपाल के साथ अन्य कर्मचारियों को बैठकर सरकारी कार्य करने में भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है और तो और एक कमरे में जगह की कमी के कारण सरकारी दस्तावेजो को सुरक्षित रख पाना भी मुश्किल है।

चूहो का आतंक यहां बना रहता है साथ ही बारिश व गर्मी के दिनों में डाकघर में पहुंचने वाले ग्रामीणों और लोगों के लिए छांव की तक व्यवस्था नही क्योकि जगह की कमी है जबकि इस उप डाकघर के अंतर्गत 11 शाखा डाकघर का संचालन किया जा रहा है जिसमें तौरेंगा, कोयबा, शोभा, धवलपुर, इंदागांव, गोना, गौरगांव, जिड़ार, मोहंदा, घटौद, सिकासार भी शामिल है तो वही दूसरी ओर अब डाकघरो में कार्य भी बढ़ गया है सरकार की अनेक योजनाओं का संचालन डाकघरो के माध्यम से किया जाता है इसलिए समय रहते मैनपुर नगर में सर्व सुविधायुक्त डाकघर निर्माण किया जाना आवश्यक हो गया है क्षेत्र के जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जनपद अध्यक्ष नुरमति मांझी, उपाध्यक्ष नंदकुमारी राजपूत, सरपंच संघ जिला अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल रायपुर से मांग किया है कि मैनपुर तहसील मुख्यालय में उप डाकघर का नया भवन निर्माण किया जाये जिससे इस आदिवासी क्षेत्र के लोगो को ज्यादा से ज्यादा सुविधाओं का लाभ मिल सके।

क्या कहते है अधिकारी

मैनपुर उप डाकपाल वाय के साहू ने बताया कि यह किराए के भवन में संचालित हो रहा है जगह की कमी है एक कमरे के भीतर सभी कार्यो को करना पड़ता है इस समस्या से पूर्व में विभाग के बड़े अफसरो को अवगत कराया जा चुका है।

एक नज़र इधर भी देखे...