मैनपुर साप्ताहिक बाजार, मुक्तिधान एवं शासकीय जमीनों का सीमांकन कार्य प्रारंभ
- मैनपुर एसडीएम सूरज कुमार साहू ने अवैध कब्जा हटाने शासकीय भूमियों का पैदल घुम घुमकर किया था निरीक्षण
- मैनपुर पंचायत क्षेत्र में शासकीय जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों में मची है हड़कम्प
मैनपुर – मैनपुर एसडीएम सूरज कुमार साहू के निर्देश पर आज शनिवार को राजस्व विभाग का अमला मैनपुर नगर स्थित विकासखण्ड के सबसे बडा साप्ताहिक बाजार का सीमांकन कार्य प्रारंभ कर दिये हैं। इस सीमांकन कार्य में राजस्व निरीक्षक मनोज चन्द्राकर के नेतृत्व में पटवारी भारत राम साहू, दिलीप साहू, वासुदेव करण मौर्य, पंकज कुमार साहू, कोटवार भूषण डोंगरे, कुंवरसिंह एंव राजस्व विभाग का एक टीम बनाया गया है जो आज सुबह से साप्ताहिक बाजार शासकीय भूमि का सीमांकन कार्य प्रारंभ नाप जोख किया जा रहा है।
साथ ही जल्द ही ग्राम पंचायत मैनपुर के अन्य शासकीय भूमि समशानघाट, आदि स्थानों का भी सीमांकन किया जायेगा और यह रिर्पोट एक सप्ताह के भीतर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर को सौंपा जायेगा जिसके पश्चात शासकीय भूमि में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की प्रकिया प्रारंभ की जायेगी। राजस्व विभाग द्वारा सीमांकन कार्य किये जाने से जंहा जंहा भी शासकीय भूमि में अवैध अतिक्रमण किया गया है, अवैध अतिक्रमण करने वालो में हड़कम्प देखा जा रहा है ।
ज्ञात हो कि 01 जुलाई को मैनपुर एसडीएम सुरज कुमार साहू के नेतृत्व में तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान, जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यापालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव व राजस्व विभाग का अमला मैनपुर नगर के साप्ताहिक बाजार व अन्य शासकीय स्थलों का पैदल भी निरीक्षण किया था। इस दौरान कल ग्रामीणों द्वारा शिकायत किया गया कि मैनपुर नगर में शासकीय भूमियों पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है, जिस पर कार्यवाही किया जाये। नगरवासियों व ग्रामीणो के मांग पर एसडीएम मैनपुर सूरज कुमार साहू ने तत्काल राजस्व विभाग का जांच टीम गठित कर उन्हे मैनपुर के सभी शासकीय स्थलों का सीमांकन करने और रिर्पोट पेश करने का एक सप्ताह का समय दिया गया है। शासकीय भूमियों के सीमांकन के पश्चात एसडीएम के समक्ष राजस्व विभाग द्वारा रिर्पोट पेश करने के पश्चात गरियाबंद जिला के कलेक्टर से मार्गदर्शन लेने के बाद अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए विधिवत कार्यवाही किये जाने तथा अवैध अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। राजस्व विभाग द्वारा शासकीय भूमियों का आज सीमांकन किये जाने से अवैध अतिक्रमण करने वालो में हड़कम्प मचा रहा ।