Recent Posts

March 12, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर महिला सरपंच पदभार ग्रहण से पहले एक्शन मोड में, स्वयं खड़े होकर साफ -सफाई कार्य प्रारंभ करवाया

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • नगर में 4-5 माह से साफ -सफाई नहीं होने से जगह -जगह कचरों का ढेर, संक्रामक बीमारी फैलने का अंदेशा

गरियाबंद। मैनपुर नगर में पिछले 4-5 माह से नियमित रूप से साफ -सफाई कार्य नहीं होने के कारण चैक चैराहे, सप्ताहिक बाजार, कांजी हाउस, व्यवसायिक काम्पेक्स शेड, शिक्षक कालोनी सहित विभिन्न वार्डो में जगह -जगह कचरा और गंदगी का ढेर लगा हुआ है जिसके कारण इससे उठने वाली बदबू तथा मच्छर पनपने से संक्रामक बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है।

ग्राम पंचायत मैनपुर के नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती हनिता नायक अभी पदभार भी ग्रहण नहीं किया है और नगर के विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है। आज मंगलवार को नवनिर्वाचित सरपंच हनिता नायक सुबह 10 बजे से नगर के विभिन्न वार्डो का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया और साफ -सफाई कार्य प्रारंभ करवाया स्वयं खड़े होकर अपने सामने सप्ताहिक बाजार के भीतर अटल काम्पलेक्स के सामने कचरे के ढेर को टेक्टर में डलवाकर साफ -सफाई कार्य प्रारंभ करवाया है। सरपंच हनिता नायक ने कहा, ग्राम पंचायत मैनपुर का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है पूरे नगर पंचायत क्षेत्र का साफ -सफाई कार्य नियमित रूप से करवाना है। उन्होंने बताया जल्द ही पंचायत में बैठक रखकर योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्यो को आगे बढ़ाया जायेगा।