Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर की बेटी लक्ष्मी सिध्दी का सैनिक स्कूल में चयन 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । गरियाबद जिले के मैनपुर की होनहार बेटी लक्ष्मी सिद्धी साहू देश की किसी सैनिक स्कूल में चयनित होने वाली गरियाबंद जिले की पहली बेटी बन गई है। प्रारंभ से ही मेधावी बालिका वर्तमान में नवोदय विद्यालय पांडुका में अध्ययनरत् है। राष्ट्रीय स्तर की अखिल भारतीय सैनिक स्कूल भर्ती परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त कर इन्होंने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सैनिक स्कूल सिलवासा में अपना स्थान पक्का किया है।

ज्ञातव्य है कि सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा संचालित सैनिक स्कूल उच्च कोटि की सर्वांगीण शिक्षा के लिए जाने जाते हैं यहां बच्चों को सैन्य अधिकारी बनने की प्रशिक्षण दी जाती है। सैनिक स्कूल में बालिकाओं को पहली बार सन् 2021 से बहुत सीमित सीटों में प्रवेश देने का प्रावधान किया गया है । इस उपलब्धि के अतिरिक्त कई ओल्म्पियाड परीक्षा, नवोदय चयन परीक्षा में जिला टापर बनकर लक्ष्मी सिद्धी वनांचल क्षेत्र के नन्हीं बालिकाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई है उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों, शुभचिंतकों और वरिष्ठ जनों ने बधाई दी है।