Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर का आदर्श मतदान केंद्र मतदाताओं को कर रहा है आकर्षित 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

मैनपुर। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित आदर्श संगवारी मतदान केंद्र की खूबसूरत सजावट मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंजली खालको की देखरेख में आदर्श मतदान केंद्र में पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है ताकि मतदाताओं को कोई परेशानी ना हो यहां सेल्फी जोन भी बनाया गया है। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी,मतदान केंद्र की व्यवस्था को लेकर प्रशासन कहीं कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती। कहीं कोई कमी न रह जाए। इस उद्देश्य के साथ हर एक मतदान केन्द्र का जायजा ले रहे हैं। कुर्सी, टेबल, पानी, बिजली, रैंप और टायलेट को चेक कर रहे हैं। जहां कमी है। उसे दुरुस्त किया जा रहा है।