मैनपुर के बहुप्रतिक्षित मांग – स्टॉपडेम निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर तुहामेटा स्टॉपडेम जर्जर होने के कारण आसपास खेतों का कटाव बढ़ गया, किसान और लोग परेशान
गरियाबंद । मैनपुर क्षेत्र के बहुप्रतिक्षित मांग मैनपुर तुहामेटा स्टॉपडेम के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिलने से क्षेत्र के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। लंबे समय से यहां जर्जर हो चुके स्टॉपडेम के मरम्मत की मांग किया जा रहा था लेकिन अब नया निर्माण के लिए स्वीकृति मिलने की जानकारी सिंचाई विभाग द्वारा दिया गया है जिससे क्षेत्र के किसानों को राहत मिलेगी।

ज्ञात हो कि तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर से महज डेढ किलोमीटर दुर ग्राम अचानपुर और नदीपारा के बीच नदी एवं तुहामेटा नदी में सिंचाई विभाग द्वारा 15- 16 वर्ष पहले लगभग 50 लाख रूपये की राशि से निर्माण किये गये स्टाप डेम पहली ही बारिश में टुटकर बह गया जिसकी शिकायत क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा किये जाने के बावजूद पिछले 15 वर्षो मे इसकी मरम्मत नहीं किया गया। और तो और यह क्षतिग्रस्त हो चुके स्टॉपडेम के चलते आसपास के कृषि भूमि भी लगातार नदी के कटाव में समाते जा रहा है जिससे क्षेत्र के किसान बेहद परेशान है। इस वर्ष तो स्टॉपडेम इतना क्षतिग्रस्त हो गया है। कब टूटकर बह जाये और अपने साथ आसपास के किसान जमीन को भारी नुकसान पहुंचा सकता है। क्षेत्रवासियों के मांग पर सिंचाई विभाग गरियाबंद के कार्यपालन अभियंता एस. के बर्मन अपने टीम के साथ जर्जर स्टॉपडेम का निरीक्षण कर किसानो से चर्चा किया था और इसके बाद बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव ने जर्जर स्टॉपडेम का निरीक्षण कर विभाग को जल्द सुधार या नया निर्माण करवाने का निर्देश दिया था। अब नया स्टॉपडेम निर्माण के लिए स्वीकृति मिलने से आने वाले समय में इसका लाभ किसानो को मिलेगा ।साथ ही किसानो की जो जमीन कटाव मे बह रहा है उसके आसपास स्टॉपडेम के साथ साथ पिचिंग निर्माण की मांग किया गया है।
- स्टाप डेम टुटकर बह जाने से सडक किनारे 40 फीट गहरे गड्ढे रात के अंधेरे मे दुर्घटना का डर
अचानपुर नदीपारा मुख्य मार्ग में सडक किनारे इस स्टाप डेम का निर्माण किया गया है स्टाप डेम के नीचले हिस्सा टुटकर बह जाने से यह सडक से लगभग 40 फीट गहरे गढढे हो गये है, इस मार्ग में देर रात तक लोगो का आना जाना लगा रहता है, स्कूली छात्र छात्राए भी आते है रात में बिजली नही होने के कारण अंधेरे में हमेशा दुर्घटना की अंदेशा बनी रहती है स्टॉपडेम स्थल पर अस्थाई रूप से बेरिकेट निर्माण की मांग किया गया है ताकि दुर्घटना को रोका जा सके।
- क्या कहते हैं अफसर
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता गरियाबंद एस.के. बर्मन ने बताया मैनपुर और तुहामेटा स्टॉपडेम निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है बारिश के बाद नया स्टॉपडेम निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा।
