कोरोना संक्रमण से बचने मास्क और सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखना अनिवार्य है : जनक ध्रुव
1 min read- आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
कोरोना के बढते संक्रमण चितंनीय है। अपने तथा अपने परिवार के सुरक्षा के लिए घर पर रहना बहुत जरूरी है, बगैर कोई जरूरी काम के घर से न निकले जान है तो जहान है। बहुत जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकले हर समय चेहरे में मास्क लगाये, सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाए, और शासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जो गाईडलाईन बनाया गया है। उसका पालन किया जाए उक्त बाते आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने कही। श्री ध्रुव ने आगे कहा वर्तमान में कोरोना महामारी का विकराल रूप सामने आ रहा है।
इसलिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र जाकर टीका जरूर लगवाये 45 वर्ष या इससे उपर के प्रत्येक व्यक्ति के लिए वैक्सीनेंस कार्य जारी है, जिसमें सभी सामाजिक संगठन ,धार्मिक संगठन , राजनीतिक दल के लोग इस में बढ़- चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं कि कैसे हम अपने प्रदेश के लोगों को इस महामारी से छुटकारा दिलाएं, इसके लिए जी- तोड़ मेहनत भी कर रहे हैं। श्री ध्रुव ने इस कठिन समय में रात- दिन काम करने वाले चिकित्सा कर्मियों, अधिकारी- कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस कोरोना के चैन को तोड़े ,इस चैन को तोड़ने में हम सभी मदद करें।
श्री ध्रुव ने सभी वर्ग के लोगों से निवेदन किया है कि ज्यादा ज्यादा वैक्सीन लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करें । उन्होंने सभी से निवेदन किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा मास्क को अपने जीवन का अनिवार्य अंग बनाएं । उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन मास्क लगाकर ही कोई काम करें। सेनीटाइज का उपयोग करते रहें, बार-बार हाथ धोते रहें। जिससे हम अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों को सुरक्षित एवं स्वस्थ रख सकते हैं।