वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, 96 नग सागौन चिरान जब्त
1 min read- मुखबिर सूचना के आधार पर सर्च वारंट निकाल कर की गयी छापेमारी
- गंगराजपुर एक कार्पेंटर के घर पर छापेमारी में मिला एक लाख पच्हत्तर हजार की किमती लकड़ी जब्त
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
गरियाबंद-क्षेत्रभर में वन विभाग की लगातार छापेमारी चल रही है मुखबिर सूचना के आधार पर सर्च वारंट निकाल कर स्थानीय वन अमले ने आज देवभोग के गंगराजपुर के गंगाराम सोनी के घर छापेमारी कर भारी तादाद में किमती सागौन चिरान जप्त किया है। डीएफ ओ मंथक अग्रवाल और एसडीओ मरावी के निर्देश पर पिछले माहभर से हो रहे छापेमारी में चिह्नांकित ग्रामो में वन अमला पहुँचकर लगातार कार्यवाही कर रही है।
अब तक सोलह सर्च वारंट पर कार्यवाही-वन विभाग के अनुसार एसडीओ वन कार्यालय से अब तक सत्रह सर्च वारंट निकाले गये है जिसमे इंदागाँव वन परिक्षेत्र के अंतर्गत सोलह सर्च वारंट देवभोग क्षेत्र के लिये थे और इन्ही सोलह सर्च वारंट पर वन विभाग ने तकरीबन बीस लाख की किमती चिरान पर कार्यवाही कर चुकी है
गंगराजपुर में अब तक की बडी कार्यवाही–वन विभाग के इंदागाँव परिक्षेत्र के वन परिक्षेत्र अधिकारी नागराज मंडावी की टीम ने गंगराजपुर में जिस कार्यवाही को किया वो अब की सबसे बडी कार्यवाही है इसके पहले गिरसूल में एक लाख नौ हजार, टेमरा में एक लाख अठारह हजार की तो वही सरगीगुडा बंदपारा मे छिहत्तर हजार की चिरान पकड़ाई है। आंकड़ों की माने तो गंगराजपुर के गंगाराम सोनी के घर से जप्त 96नग चिरान जो लगभग एक घन मीटर है जिसकी अनुमानित लागत दो लाख की बतायी जा रही है।
छापेमारी टीम में बारह कर्मी शामिल
गंगराजपुर के बडी कार्यवाही के लिये परिक्षेत्र अधिकारी ने बारह कर्मचारियों की एक बडी टीम बनाकर छापेमारी की जिसमे उस क्षेत्र की जानकारी रखने वाले वन परिसर रक्षी धुपकोट एवं घुमरगुडा दिनेश पात्र की सराहनीय भूमिका रहा है। वही टीम के साथ डिप्टी रेंजर एडी मुरचुलिया, पदम तिवारी, तहसील राम नेताम, बिम्बाथर यादव, सहित वन चौकीदार भोलाराम यादव जयधर,सत्यवान ठाकुर, दीपक ठाकुर और वाहन चालक महेन्द्र चंद्राकार भी शामिल थे।