Recent Posts

October 16, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गुरु घासीदास बाबा के संदेश को आत्मसात कर जीवन सफल बनाये : गुरु रूद्र कुमार

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • जयंती समारोह में शामिल हुए पीएचई मंत्री श्री गुरु रुद्र कुमार

गरियाबंद । प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार आज गरियाबंद जिले के दर्रीपार में आयोजित गुरु घासीदास बाबा जयंती समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने यहां पर गुरु बालक दास की प्रतिमा का अनावरण किया। तत्पश्चात समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा के संदेश को आत्मसात कर जीवन को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास बाबा के नाम पर देश दुनिया में समाज की पहचान बनी है। उन्होंने समाज को सत्य, अहिंसा और सतनाम का मार्ग दिखाया है। मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने लोगों का आह्वान किया कि जैत खाम पालों के समान बेदाग रहने पर जीवन सफल होगा। उन्होंने सतनाम संदेश यात्रा निकालने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस यात्रा से प्रदेश में सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिला है। उन्होंने लोगों को सामाजिक ज्ञान के लिए बनाये गए वेब साइट का जिक्र करते हुए बताया कि इसमें समाज का संपूर्ण इतिहास का वर्णन है।

उन्होंने गुरु घासीदास बाबा के कथन मनखे मनखे एक समान पर जोर देते हुए समाज के विकास के लिए सभी वर्ग को आगे आने का आह्वान किया। मंत्री श्री गुरु रुद्र कुमार ने ग्रामीणों की मांग पर दर्रीपार में सामुदायिक भवन बनाने का भरोसा दिलाया।

कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मधु बाला रात्रे और समाज प्रमुख श्री आनंद मतावले ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं समाज के लोग उपस्थित थे।