Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कार्यक्रम के दौरान पिस्टल लहराने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

रायपुर:कुछ दिनों पूर्व थाना धरसींवा क्षेत्रान्तर्गत सिलतरा में एक कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति द्वारा हाथ में पिस्टल लेकर पिस्टल को लहराते हुए डांस करने का विडियो वायरल हुआ था। विडियो को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए प्रभारी सायबर सेल एवं पुलिस चौकी प्रभारी सिलतरा को विडियो में कार्यक्रम के दौरान पिस्टल लहराते हुए दिख रहे व्यक्ति के संबंध में पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

जिस पर सायबर सेल एवं पुलिस चौकी सिलतरा की संयुक्त टीम द्वारा व्यक्ति की पतासाजी करते हुए कृष्णकांत यादव उर्फ सोनू पिता नरसिंग यादव उम्र 28 साल निवासी जी.के.टाउन 02 नंबर सिलतरा थाना धरसींवा रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कार्यक्रम में लहराया हुआ पिस्टल जैसे दिखने वाला लाइटर जप्त कर कृष्णकांत यादव उर्फ सोनू के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *