Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्रामीणों का हक हर हाल में प्रबंधन को देना होगा – वीरेंद्र निषाद

1 min read
Management of villagers will have to give management - Virendra

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज चंदन सीओसीपी में आजसू झारखंड कोलयरी श्रमिक यूनियन और ग्रामीण विकास मंच के तत्वाधान में अनिश्चितकालीन चक्काजाम किया गया
सुदामडीह । ( Jharkhand ) पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आजसू झारखंड कोलेरी श्रमिक यूनियन और ग्रामीण विकास मंच के तत्वाधान में एक विशाल जुलूस सुदामडीह थाना के समीप से निकाली गई जो विभिन्न स्थानों से भ्रमण करते हुए चंदन ओसीपी पहुंचकर डिस्पैच को ठप कर दिया और धरने पर बैठ गए। आजसू के केंद्रीय सदस्य वीरेंद्र निषाद ने कहा की बीसीसीएल प्रबंधन और ठेकेदार के मिलीभगत से विस्थापितों का हक मारा जा रहा है ।

Management of villagers will have to give management - Virendra

इसलिए बीसीसीएल प्रबंधन विस्थापितों की समस्याओं का निराकरण करें । साथ ही साथ श्री निषाद ने कहा कि आज विगत 30 वर्षों से सीओसीपी में मैं ठेका मजदूर के रूप में कार्यरत थे और कंपनी ने आश्वासन  किया कि जो भी कंपनी आउटसोर्सिंग कंपनी यहां पर कार्य करेगी उस कंपनी में आप लोगों को मिनिमम वेजेज के साथ रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा लेकिन बहुत ही बड़ी विडंबना है कि आज ठेकेदार इन ग्रामीण विस्थापित मजदूरों के साथ शोषण कर रही है। श्री निषाद ने मांग की कि इन लोगों के मजदूरों को संबंधित ठेकेदार न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करें । प्रातः 8 बजे से लेकर संध्या 6 तक परियोजना का परिवहन कार्य बाधित रहा। तत्पश्चात परियोजना पदाधिकारी सुदामडीह श्री सत्येंद्र कुमार से दूरभाष पर वार्ता हुई तथा श्री सत्येंद्र कुमार ने आश्वासन दिया कि 1 सप्ताह के अंदर संबंधित ठेकेदार से वार्ता कर इन मजदूरों के समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस मौके पर झारखंड कोलयरी श्रमिक यूनियन के जोनल उपाध्यक्ष श्री रमेश महतो, ग्रामीण विकाश मंच के अध्यक्ष भौजू रवानी, झारखंड कोलयरी श्रमिक यूनियन के राजकुमार रवानी, आजसू के अनिल रवानी, विमल रवानी, दयाल रवानी, आसीत् रवानी, बबलू रवानी, चंदन रवानी, मासस के विशंभर प्रसाद सिंह, कंचन रवानी  आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...