Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विश्व आदिवासी दिवस पर राष्ट्रीय निषाद ने निकाली रैली, माँगा मझवार, गोंड, तुरैहा जाति का प्रमाण पत्र

1 min read
Manga Majhwar, Gond, Turaha caste certificate

अनुसूचित जाति आरक्षण के सवाल पर योगी सरकार ने किया 17 अतिपिछड़ी जातियों के साथ धोखाधड़ी-लौटनराम निषाद
लखनऊ।विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय निषाद संघ ने दारुलशफा से जीपीओ पार्क तक रैली निकालकर मझवार,गोंड़, तुरैहा जाति के नाम से अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निर्बाध रूप जारी कराने की मांग की।साथ ही निषाद/मछुआरा समाज के परंपरागत पुश्तैनी पेशों को नीलामी व्यवस्था से मुक्त कर पट्टा पर दिए जाने की मांग की।राष्ट्रीय निषाद संघ के राष्ट्रीय सचिव चौ.लौटनराम निषाद ने प्रदेश की योगी सरकार पर 17 अतिपिछड़ी जातियों के साथ अनुसूचित जाति के आरक्षण के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव मनोज सिंह से 24 जून को जो शासनादेश जारी कराया,उसका अनुपालन राजस्व कर्मचारियों/अधिकारियों द्वारा नहीं किया जा रहा है।

Manga Majhwar, Gond, Turaha caste certificate
बकौल निषाद योगी ने शासनादेश तो जारी कराया,दूसरी तरफ अधिकारियों को प्रमाण पत्र न बनाने का भी आदेश कर बहुत बड़ा धोखा किया है।मल्लाह,केवट,माँझी,गोड़िया आदि मझवार की,तुरहा, धीमर,धीवर आदि तुरैहा की,कहार, रैकवार,बाथम आदि गोंड़ की व बिन्द बेलदार की पर्यायवाची/वंशानुगत नाम व पुकारू/पेशागत नाम हैं।

Manga Majhwar, Gond, Turaha caste certificate
प्रदेश उपाध्यक्ष रमेशचंद्र निषाद ने कहा कि भाजपा ने निषाद मछुआरों के परंपरागत पुश्तैनी पेशों को छीनकर सामन्तियों व बाहुबलियों के हाथों नीलाम कर दिया है।उन्होंने मत्स्य पालन,मत्स्याखेट व शिकारमाही, बालू-मोरंग खनन को नीलामी व्यवस्था से मुक्त कर परम्परागत जतियाँ को पट्टा पर दिए जाने की मांग की है।जब तक पट्टा प्रणाली लागू नहीं होगी,मत्स्य पालन को कृषि दर्ज़ा का लाभ नहीं मिल पायेगा।श्रेणी-3 के झीलों,जलाशयों की सिरधारी बहाल करने की भी मांग की। प्रदेश महासचिव विक्रम सिंह कश्यप एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा ओबीसी आरक्षण को कुंद किया जा रहा है।इनके कोटे के साथ खिलवाड़ हो रहा है।उन्होंने ओबीसी को समानुपातिक आरक्षण कोटा की मांग करते हुए पदोन्नति, विधायिका, न्यायपालिका में भी आरक्षण की मांग किया।

Manga Majhwar, Gond, Turaha caste certificate
जीपीओ पार्क स्थित गाँधी प्रतिमा स्थल के पास धरना सभा को बदलूराम निषाद, राजू कश्यप,जनकबहादुर गौड़,रामकेश बिन्द, राकेश कश्यप,रोशनलाल कश्यप आदि ने भी सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *