Recent Posts

December 20, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में 19 मई को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बाईक रैली सहित अनेक कार्यक्रमोें का आयोजन – SDOP विकास पाटले

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • फिल्म सितारे भी पहुंचेंगे मैनपुर और नागरिकों से करेंगे हेलमेट और यातायात नियमों का पालन करने की अपील

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में पुलिस विभाग द्वारा 19 मई सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है। इस आयोजन को लेकर भव्य तैयारी किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा सप्ताह में जहां एक ओर गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा पहुंचेंगे और इस दौरान चित्रकला, एवं रंगोली सहित जन जागरूकता के लिए अनेक कार्यक्रम का अयोजन किया गया है। वहीं दूसरी ओर सड़क सुरक्षा सप्ताह में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ी फिल्म के सितारे भी मैनपुर पहुंच रहे है जिसे लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ फिल्म की जानी मानी अभिनेत्री ज्योत्सन्ना ताम्रकर और अभिनेता आकाश सोनी कार्यक्रम में शामिल होकर आमजनो को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करेंगे। फिल्म सितारों की आने की खबर से क्षेत्र की युवाओं में खासे उत्साह देखने को मिल रहा है और बस स्टैण्ड मैनपुर भव्य कार्यक्रम की तैयारी किया जा रहा है।

मैनपुर एसडीओपी पुलिस विकास पाटले ने चर्चा में बताया 19 मई दिन सोमवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मैनपुर में पुलिस विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्रवासियों का विशेष सहयोग और योगदान मिल रहा है उन्होने बताया इस कार्यक्रम में पुलिस कप्तान निखिल राखेचा एवं पुलिस विभाग के अधिकारी भी पहुंचेगें साथ ही मोटर सायकल रैली निकाली जायेगी और रैली में हेलमेट पहनकर शामिल होने की अपील की है। उन्होंने बताया इस दौरान चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है और प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिया जायेगा। साथ ही ग्रामवासियों को लिए अनुविभाग पुलिस थाना मैनपुर द्वारा आम जनता के लिए निशुल्क लर्निंग लाईसेंस बनाने के लिए शिविर लगया जा रहा है। नेत्र परीक्षण भी किया जायेगा। एसडीओपी पुलिस विकास पाटले ने क्षेत्र वासियों से अपील किया है। अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाए साथ ही यह भी बताया गया है कि इस कार्यक्रम के जरीए लोगों नियमों का पालन करने और सुरक्षित यात्रा के प्रति संवेदनशील बनाया जायेगा।