Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अमलीपदर इलाके में आंधी तूफान से कई पेड़ और बिजली के खंभे गिरे, ओला वृष्टि से भारी नुकसान

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित क्षेत्र में आज दोपहर के बाद मौसम ने अचानक करवट बदली और बारिश हुई लेकिन मैनपुर क्षेत्र के अमलीपदर, बिरीघाट, डेडुपदर, कोकडीमाल क्षेत्र में आंधी तुफान और ओला वृष्टि ने जमकर कहर बरपाया। लगभग एक घंटे तक आंधी तुफान ओला वृष्टि और बारिश से कई मकानों के खपरैल उलट पलट हो गये तो एक दर्जन से भी ज्यादा बिजली के खंभे टुटकर गिर गये।

कई स्थानों पर पेड़ गिरने से गांव जाने वाली मार्गो में आवागमन बाधित हो गया। देर शाम समाचार लिखे जाने तक दर्जनभर से अधिक गांव में बिजली पुरी तरह बंद है और बिजली विभाग द्वारा बिजली व्यवस्था में सुधार करने के लिए लगातार लगे हुये हैं, तो दुसरी ओर ओला वृष्टि से महुआ, चार, एंव सब्जी भाजी एवं वनोपज को नुकसान पहुंचा है।