Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गांव को स्वच्छ रख अनेक प्रकार के बीमारियों से बचा जा सकता है – श्रीमती ठाकुर

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने हजारों ग्रामीणों को डस्टबिन का वितरण किया

गरियाबंद। मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खोखमा एंव डुमाघाट में आज गुरूवार को एक विशाल कार्यक्रम आयोजित कर प्रत्येक परिवारो को डस्टबिन का वितरण मुख्यअतिथि जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर द्वारा किया गया हजारों ग्रामीणों को डस्टबिन का वितरण किया गया है। इस मौके पर ग्राम पंचायत खोखमा के सरपंच रामप्रसाद नेताम, उपसरपंच नरेश नागेश, डुमाघाट के सरपंच पानोबाई सोरी, पूर्व सरपंच रूपचन्द्र नेताम, गमनी बाई, सविता नेताम, विशेष रूप से उपस्थित थे। डस्टबिन का वितरण जिला पंचायत विकास योजना के तहत गांव में स्वच्छता के लिए किया जा रहा है जिसमें गीला कचरा और सुखा कचरा दोनो के लिए अलग अलग डस्टबिन का वितरण किया गया है साथ ही उपस्थित सभी ग्रामवासियों ने अपने घर के आसपास गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने कहा कि अपने घर के आसपास और गांव को स्वच्छ रखना हम सब की जिम्मेदारी है क्योंकि साफ सफाई नहीं होने से अनेक प्रकार के बीमारियां फैलने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि यहा दो प्रकार के डस्टबिन का वितरण किया जा रहा है। एक गीला कचरा और दुसरा सूखा कचरा के लिए सभी घरो से निकलने वाले कचरों को इसमें एकत्र कर कुडेदान में ले जाकर इसको एक जगह फैंकना है और गांव को स्वच्छ बनाने के लिए हम सब को आगे आने की जरूरत है। श्रीमती ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ के कांग्रेस सरकार अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। उन योजनाओं का लाभ लेकर हमे आगे बढ़ने की जरूरत है ।

इस मौके पर खोखमा के सरपंच रामप्रसाद नेताम ने कहा कि आज हजारों की संख्या में डस्टबिन का वितरण घर घर किया जा रहा है। निश्चित रूप से यह स्वच्छता के लिए एक बेहतर कदम साबित होगा अब डस्टबिन के वितरण के बाद गांव में साफ सफाई रहेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से गमनी बाई , डालिमों नागेश, सविता नेताम, अमर यादव, रोजगार सहायक अमर मांझी, अहिल्या शाडिल्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमला यादव, सातोराम नागेश, बुधराम पटेल, कार्तिक नागेश, संतोष गुप्ता, राधेश्याम यादव, सदन यादव, अरखित नागेश, महेश यादव, जबरसिंह, डमरू नेताम, रूपलाल, पिंगल नेताम, रमेश , नाकोराम, तिलकचंद नागेश, बिलासो बाई सुनादी व बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे ।