Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शहीद मनराजुल हक को शहीद दिवस पर किया याद

martyr-manrajul-haque-remembered-on-martyrs-day
  • महफूज आलम

शंकरगढ़। शहीद दिवस पर  बलरामपुर जिले के शकरगढ़ थाना द्वारा ग्राम डीपाडीहखुर्द के शहीद मनराजुल हक को याद किया गया। पुलिस विभाग शहीद मनराजुल हक के सम्मान में उनके घर पहुँच कर उनकी पत्नी को साल व श्रीफल भेंट किया।

Martyr Manrajul Haque remembered on Martyr's Day balrampur balrampur 1
शंकरगढ़ में पढ़े मनराजुल हक के सम्मान में शंकरगढ़ हाई स्कूल प्रांगड़ में उनके सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ शहीद मनराजुल हक की फोटो पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर नमन किया व उनके सम्मान में मौन धारण किया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी प्रकाश राठौर स्कूल के प्राचार्य शिक्षक व छात्र शामिल हुए । आपको बता दे कि शहीद मनराजुल हक जगदलपुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में वर्ष 2000 में शहीद हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *