Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शहीद वीरनारायण सिंह के संघर्ष मतृभूमि के प्रति समर्पण और बलिदान को हमेशा याद किया जायेगा – श्रीमती लोकेश्वरी नेताम

1 min read
  • शहीद वीरनारायण शहदत दिवस पर मैनपुर में आदिवासियों द्वारा भव्य रैली और रेलापाटा का आयोजन
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज मंगलवार को शहीद वीरनारायण सिंह शहदत दिवस के अवसर पर आदिवासी युवा-युवती प्रभाग एवं सर्व आदिवासी विकास परिसद द्वारा विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोपहर 12 बजे शहीद वीरनारायण सिंह के छायाचित्र की पूजा अर्चना कर सामुदायिक भवन में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति एवं सर्व आदिवासी समाज महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीमती लोकेश्वरी नेताम,कार्यक्रम में विशेष अतिथि, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, आदिवासी विकास परिसद जिला अध्यक्ष उमेंदी कोमर्रा, थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा ,संरक्षक महेन्द्र नेताम,धनसिंह मरकाम, चित्रसेन नागेश,महासचिव नरेन्द्र ध्रव,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, पूर्व सरपंच मैनपुर नोकेलाल ध्रव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सीयाराम ठाकुर, जनपद सदस्य देवीराम कमलेश,देवकी तिरधारी, रेणुका ठाकुर,निलम नागर, कलेन्द्री मरकाम,सीरमोतिन ध्रुव,सुभाष मरकाम, गोबरा के सरपंच रामस्वरूप मरकाम, थन्जूलता नेताम, विष्णु नेताम एव बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे।

जनसभा को मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति एवं सर्व आदिवासी समाज महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने संबोधित करते हुए कहा, शहीद वीर नारायण सिंह प्रदेश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे जिन्होंने गरीबों की भलाई और देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी।

वीर नारायण सिंह के मातृभूमि के लिए योगदान को याद करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर देने वाले आदिवासी जननायक वीर नारायण सिंह छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत थे उन्होने सन् 1856 के भीषण अकाल के दौरान गरीबों को भूख से बचाने के लिए अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ कठिन संघर्ष किया। मातृभूमि के प्रति समर्पण और उनका बलिदान हमेशा याद किया जायेगा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा समाज के विकास और उत्थान के लिए सभी आदिवासी समाज के लोगो को एकजुटता के साथ मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने आगे कहा, शहीद वीर नारायण सिंह ने देश के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। नेताम ने कहा आज आदिवासी समाज को शहीद दिवस के अवसर पर संकल्प लेने की जरूरत है कि अपने समाज के विकास और उत्थान के लिये समाज के लोग तन मन धन से जुट जाये। आदिवासी विकास परिसद जिला अध्यक्ष उमेन्दी कोमर्रा ने कहा अमर शहीद वीर नारायण सिंह, बिरसा मुंड़ा, गुण्डाधुर, वीरागंना रानी दुर्गावती जैसे आजादी के महानायकों ने देश को स्वतंत्र कराने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आज के युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदिवासी नेता महेन्द्र नेताम ने कहा शहीद वीरनारायण सिंह स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया शहीद वीरनारायण सिंह के संघर्ष, मातृभुमि के प्रति समपर्ण और बलिदान को हमेशा याद किया जायेगा गरीबो और किसानों रक्षक के रूप में उनकी गौरव गाथा सदैव अमर रहेगी।

  • आदिवासी नेताओं ने रेलापाटा नृत्य किया

आज शहीद वीरनारायण सिंह की शहदत दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज द्वारा मैनपुर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जमकर आतिशबाजी किया गया तथा रेलापाटा नृत्य में आदिवासी नेताओ ने भी भाग लिया। बस स्टैण्ड मैनपुर में लगभग 1 घण्टे तक आदिवासी समाज के लोकनृत्य को देखने भारी भीड़ लगी रही। वही कई सांस्कृति कार्यक्रम का अयोजन किया गया और पूरे नगर का शोभायात्रा भ्रमण किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से युवराज नेताम, प्रताप सिंह मरकाम, कमलेश मांझी, थानु पटेल, नवतुराम,परदेशी राम, सुभाष मरकाम,गज्जू नेगी,हरिश्वर पटेल, लक्ष्मण कश्यप,अश्वत ध्रुव, गजेन्द्र पुजारी, भागसिंह,बिरेन्द्र ध्रुव,गजेन्द्र मरकाम,निरंजन मरकाम, मुकेश बिसेन, सुरेखा नागेश,अघन सिंह नागेश,अशोक मरकाम, तेजराम, कार्तिक, कुंजाम,भानुराम,पिताम्बर नाग,किसु ठाकुर सहित सैकड़ो की संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।

एक नज़र इधर भी देखे...