ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) द्वारा मनाया गया छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस
1 min readरतनपुर:ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर के अध्यक्ष रमेश सूर्या के नेतृत्व में शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत (बलिदान) दिवस आज ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया, छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे अमर शहीद वीरनारायण सिंह जी छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत रहे जो दीन-दुखियों और गरीबों के लिए सदैव समर्पित रहे, सन् 1856 के भयानक अकाल के दौरान गरीबों को भूख से बचाने के लिए आदिवासी जन-नायक वीर नारायण सिंह जी ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ कठिन संघर्ष किया। सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता में देश भक्ति का संचार किया। राज्य सरकार ने उनकी स्मृति में आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग में उत्थान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान स्थापित किया है।
ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या ने सभा को संबोधित करते हुए – कहाँ शहीद वीर नारायण सिंह जी का अन्याय के खिलाफ सतत् संघर्ष, मातृभूमि के प्रति समर्पण और बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा । उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या,उपाध्यक्ष इल्याश कुरैसी, महामंत्री कमल सोनी, यासीन अली,प्रवक्ता राजा रावत,मिडिया प्रभारी रवि रावत,सुधीर दुबे,राजेन्द्र दुबे,मोहर खान,विनय कश्यप, दुखी राम सोनी,उपेंद्र गोपाल,शकील मोहम्मद,संतोष साहू,कुमारी यादव,शैल जायसवाल,जमुना माथुर,इशाहक बेग,दुर्गा रामशरण कौशिक,शुशीला मानिकपुरी, दुवासिया बाई, रामनिहोरा कामलसेन,कुंजराम कोशले, रामकुमार मधुकर,शिवकुमार यादव,मनहरण गोंड, शैल कुमारी कुम्हरे,मुन्नी गोंड, अनिता कश्यप, भुजबल सिंह मरकाम, चंदा कश्यप,सुनीता सूर्यवंशी,उमाशंकर गौतम,पूर्णिमा सूर्यवंशी, सुकृति सूर्यवंशी सहित सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरूष उपस्थित रहे।