Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मरवाही उपचुनाव : कर्ज माफी के नाम आई सरकार खुद ही कर्जे पर है : कौशिक

1 min read
  • नेता प्रतिपक्ष ने जोगीसार और भदौरा की चुनावी सभाओं को किया संबोधित

मरवाही। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मरवाही उपचुनाव के सिलसिले में जोगीसार और भदौरा में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो सरकार प्रदेश में कर्जमाफी के नाम पर जनता को दगा देकर सत्ता में आयी है, अब खुद ही कर्जे में डूबी हुई है। अब वक्त आ गया है और इस सरकार को जवाब देने लिये एकजुट होना होगा।

नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि युवा लेकर से महिला, किसान हर वर्ग को छलने वाली प्रदेश सरकार से जनता का भरोसा पूरी तरह से उठ गया है। एक बार फिर ठगों की सरकार आपके बीच भ्रम का मायाजाल फैल रही है। मरवाही के विकास को लेकर के चुनावी वादे किया जा रहे हैं। धरातल पर इन दो साल में कुछ भी नहीं हुआ है। केवल अपने दिल्ली के ‘परिवार-दरबार’ को खुश करने के लिये पूरी कांग्रेस अलोकतांत्रिक प्रक्रिया अपना कर लोकतंत्र की हत्या करने में जुटी है। इसका जवाब इलाके की जनता 03 नवम्बर को जरूर देगी। श्री कौशिक ने कहा कि संवदेनशील प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह आप सभी के सेवा लिये तत्पर हैं। उन्हें  मरवाही के विकास के लिये रायपुर जिताकर भेजें। आपके विकास की सारी चिंताएँ हमारी होंगीं।

मरवाही उपचुनाव :

मरवाही के विकास के लिये गंभीरता से सोचने का समय है : डॉ. सिंह

  • जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी सहित चंदेल व शर्मा ने किया विकास का वादा

गौरेला। मरवाही विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह ने बुधवार को धोबहर, बंधीरी, दरमोहली, पिपरिया, झिरनापोड़ी, मसूरीखार, डोगरिया, नगवाही, सिलपहरी सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान डॉ. सिंह ने कहा कि आपके बीच ही डॉक्टर के तौर पर काम करते हुए आप सभी के दर्द का इलाज जानता हूं। आप सभी की पीड़ा को दूर करने के लिये लम्बे समय से आप सभी की सेवा में लगा हूं। उसी काम को आगे बढ़ाने के लिये एक बहेतर अवसर है कि मरवाही के विकास के लिये भाजपा का समर्थन करें।

  • भाजपा प्रत्याशी डॉ. सिंह ने कहा कि आपके बीच का होने के कारण अपनों की परेशानियों के अच्छे से जानता हूं।इसलिये आप सभी की सेवा के लिये हमेशा की तरह सक्रिय हूं। डॉ. सिंह ने कहा कि मरवाही के विकास के लिये गंभीरता से सोचने का समय आ गया है।

बुनियादी विकास से कोसों दूर है मरवाही : चंदेल

भाजपा के प्रदेश महामंत्री और वरिष्ठ विधायक नारायण चंदेल ने कहा मरवाही विकास से कोसों दूर है। मरवाही की तस्वीर बदलने के लिये भाजपा एक बेहतर विकल्प है। आपके सामने एक गंभीर प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह है। उन्हें अपना समर्थन प्रदान करें। हम सब मिलकर इलाके विकास के लिये काम करेंगे। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व वरिष्ठ विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि आपके सामने विकास को समर्पित भाजपा के प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह हैं जो आपके अपने हैं और उन्हें मरवाही के विकास के लिए समर्थन देकर रायपुर भेजें। मरवाही के समग्र विकास की जिम्मेदारी हम सबकी है। भाजपा नेता ज्योतिनंद दुबे सहित पार्टी के आला नेताओं ने प्रचार में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...