मारवाड़ी महिला मंच का उद्योग मेला प्रशंसनीय व अनुकरणीय: मंजू शर्मा
अग्रेसन भवन में महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा आयोजित उद्योग मेले में उमड़ी भीड़
मेले व फुड फेस्टिवल में राउरकेला समेत पडोसी राज्यों के महिला उद्यमियों ने लिया हिस्सा
राउरकेला। मारवाड़ी महिला मंच की सेवाभावी महिलाओं द्वारा महिलाओं के स्वाबलंन के लिए अग्रसेन भवन में शुक्रवार से शुरू हुआ उद्योग मेला के आयोजन पर प्रसन्नता जताते हुए समाजसेविका व प्रध्यापिका मंजू शर्मा महापात्र ने इसे किसी भी महिला संगठन के लिए प्रसंशनीय व अणुकरणीय बताया और मेले में आयी महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित किया। महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा आयोजित उद्योग मेला तथा फुड फेस्टिवल में में राउरकेला समेत पडोसी राज्यों व जिलों से छह दर्जन से अधिक महिला उद्यमियों ने हिस्सा लिया। मेले के प्रथम दिन खरीदारों के भारी भीड़ जुटी और अच्छा कारोबार हुआ।यह मेला शनिवार की रात आठ बजे तक चलेगा।मंच की ओर से स्टाल लगाने वाली महिला उद्यमियों को सभी आवश्यक सुुविधायें मुहैया करायी गयी है।
मारवाड़ी महिला मंच राउरकेला शाखा द्वारा भव्य उद्योग मेला शुक्रवार की सुबह मेंं प्रथम दिन गणेश वंदना व दीप प्रज्वलन कर अतिथियों द्वारा उद्घाटन करवाया गया।उद्घाटन समारोह में समाजसेवी लेखिका प्रियदशर्नी महिला कॉलेज कॉलेज के प्रोफेसरश्रीमती मंजू महापात्र शर्मा, अग्रसेन सेवा समिति अध्यक्ष श्रीहरि ओम जी बंसल, सचिव केदार नाथ खेरिया,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पा जी खेतान बतौर अतिथि उपस्थित रहे। मंच अग्रसेन भवन में यह उद्योग मेला लगाया गया है जिसमें पांच दर्जन से अधिक स्टाल लगे हैं। सभी स्टॉल में दिवाली का नया कलेक्शन हर तरह का सामान रखा गया है। दिल्ली मुंबई जयपुर रांची जमशेदपुर रायपुर संबलपुर एवं राउलकेला सभी जगह से उद्यमी आए हैं,प्रथम दिन उद्योग मेल काफी अच्छा रहा। मेले के सभी स्टॉल में काफी भीड़ देखी गई। सब कोई उत्साह के साथ े खरीदारी करते नजर आये,दूसरे दिन शनिवार को मेले के बेहतर रहने की उम्मीद मंच की अध्यक्ष इंदू अग्रवाल ने जतायी।मेले के सफल आयोजन में मंच की सभी बहनों का सराहनीय योगदान रहा।
—