महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने मारवाड़ी महिला मंच का लगा सावन मेला
1 min readशहर में देश भर से जुटी महिला उद्यमी
राउरकेला। मारवाड़ी महिला मंच राउरकेला शाखा के सावन मेला का शुभ उद्घाटन 12 जुलाई शुक्रवार प्रात: 11:00 बजे माहेश्वरी भवन के प्रांगण में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जी खेतान, माहेश्वरी सभा के सुन्दरगढ़ जिला अध्यक्ष श्री वेणु गोपाल जी मलानी, शाखा अध्यक्ष, सावन मेला प्रमुख और मार्गदर्शक मंडल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
सावन मेला के उपलक्ष्य पर मंच की सदस्यों के अलावा खरीददारी करने वालों की काफी भीड़ देखी गई, यहां 32 स्टाल लगाये गये। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, कोलकाता और सबसे अधिक राउरकेला की महिला उद्यमियों ने स्वनिर्मित स्वचयनित सामानों की प्रदर्शनी लगाई। सुन्दर सुन्दर राखियां, हैंड मेड हर्बल प्रसाधन सामग्रियां, लेडिज वेयर, अत्याधुनिक साड़ियां, घाघरा चोली, आर्टिफिशियल गहनें, लड्ू गोपाल जी के अनुपम मनमोहक पोशाक, सलवार कुर्ती, घर साज सज्जा के सामानों का अद्भुत कलेक्शन और फूड स्टाल से पूरा भवन त्योहारी माहौल में आ गया। स्पेशल जेल द्वारा निर्मित दरी गमछा रुमाल और कम्पोस्ट विक्रय हेतु मंच का एक अपना स्टाल लगाया गया,जो सावन मेला का विषेश आकर्षण का केंद्र रहा।
महिलाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए मंच एक स्टेज प्रदान तो करती ही है साथ-साथ रोजगार भी मुहैया कराने के लिए अवसर प्रदान करती है, महिलाओं के उत्थान के लिए हम सतत प्रयत्न करते हैं। शाखा अध्यक्ष इंदू अग्रवाल न्ने बताया कि शुक्रवार को सावन मेला का पहला दिन है और शनिवार को अंतिम दिन रहेगा। सुबह से ले कर रात तक चलेगा मेला। मंच की ओर से शहरवासियों से विषेश अनुरोध किया गया कि एक बार इस प्रदशर्नी में अवश्य अपने परिवार के साथ पधारें और मंच की बहनों द्वारा निर्मित और चयनित अत्याधुनिक कलेक्शन को देखें। उचित मूल्य पर खरीदी करें और फूड स्टॉल का आनंद उठाएं।