विमल साहू का तूफानी जनसंपर्क में मिल रहा मतदाताओं का अपार जनसमर्थन
बलौदाबाजार । प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव एवं युवा समाजसेवी जुझारू नेता विमल साहू क्षेत्र क्रमांक 10 से जिला पंचायत सदस्य पद में किस्मत आजमा रहे हैं।साहू के साथ पूरे कांग्रेस कमेटी की फौज चुनाव प्रचार प्रसार में भीड़े हुए हैं।इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव का प्रचार प्रसार जारी है।प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव होंगे।बलौदाबाजार विकासखंड में पंचायती राज चुनाव का तृतीय चरण 03 फरवरी को संपन्न होगा।चुनाव की तिथि महज कुछ दिन ही शेष है ऐसे में सरपंच, पंच, जनपद, एवं जिला पंचायत सदस्य के पद पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का चुनावी दौरा तुफानी अंदाज में जोर शोर से गांव गांव में जारी है।इसी क्रम में तुरमा निवासी समाजसेवी विमल साहू भी इस बार क्षेत्र क्रमांक 10से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए किस्मत आजमाने चुनाव मैदान में डटकर तूफानी जनसंपर्क का कमान संभाले हुए हैं।साहू को सहयोग प्रदान करने के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन के पूरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की फौज जुटी हुई है।इसके अलावा युवाओं की टीम भी साथ में गॉव गॉव जाकर प्रचार प्रसार में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं ।विमल साहू को गॉव गांव में अच्छा जनसमर्थन मिलते हुए दिख रहा है।अच्छा जनसमर्थन मिलने के प्रमुख कारणों में लोगों ने बताया कि वह कांग्रेस पार्टी से अधिकृत किये हुए प्रत्याशी हैं जिसके चलते मतदाताओं का भरपूर एवं विश्वसनीय समर्थन का रुझान मिल रहा है।
कांग्रेस पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं से गॉव के मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह है।जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण विमल साहू को जनसमर्थन के रूप में प्राप्त हो रहा है।गौरतलब हो कि विमल साहू का चुनाव के लिए तुफानी दौरा का आगाज विगत एक माह पहले से हो चुका है ।क्षेत्र क्रमांक10 के अंतर्गत आने वाले 35 ग्रामों में लगभग सभी गॉवों आशीर्वाद लेने के लिए विमल साहू पहुंच चुके हैं।35गांव में एक भी मतदाताओं का आशीर्वाद लेने से पीछे नहीं रहे इसी सकारात्मक उद्देश्य के चलते विमल साहू लगातार जनसंपर्क एवं प्रचार प्रसार में कर्मठता के साथ डटे हुए हैं।श्री साहू की लगनशीलता एवं विनम्र व्यवहारशीलता से मतदाताओं में गजब का उत्साह बरकरार है।विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बड़े बड़े दिग्गजों को मात देते हुए विमल साहू का लहर का ग्राफ पहले पायदान पर होने की चर्चा जोरों पर है।यदि सूत्रों की माने तो जो चर्चा इन दिनों विमल साहू के पक्ष में चल रहा है वही यदि चुनाव तिथि तक जारी रहा तो विमल साहू का चुनाव परिणाम ऐतिहासिक होने की प्रबल संभावना निर्मित हो रहा है।प्रत्याशी विमल साहू के साथ, कांग्रेस कमेटी लवन ब्लॉक अध्यक्ष देवी लाल बार्वे,युवा नेता अमर मिश्रा,एल्डरमैन मनोज पाण्डेय, गोपीचंद साहू, दयाशंकर कुर्रे, छत्तीसगढ़ संगवारी ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष विनोद पटेल, सचिव साहेब लाल बंजारे, कोषाध्यक्ष नरेंद्र पैकरा, युवा नेता एवं समाजसेवी प्रवीण टंडन,युवा नेता सूरज बघेल, बनवारी बार्वे,टिकेश्वर देवांगन, शितेंद्र देवांगन,प्रमेश साहू, टेकराज साहू,रविंद्र साहू, संजय साहू, प्रेमनारायण ध्रुव,राज साहू, ओमप्रकाश साहू, सहित हजारों समर्थकों का उत्कृष्ट योगदान देखने को मिल रहा है।