आरडीए बिल्डिंग इलाके में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई का मास्टर प्लान तैयार
अवैध कब्जा हटाने 170 लोगों के भेजा नोटिस
राउरकेला। महताब रोड में करीब तीन दशक पुराने आरडीए बिल्डिंग (जवाहर नगर हाउसिंग स्कीम) के डुप्लेक्स मकानों के उपर व आसपास की जमीन का अतिक्रमण कर दो सौ से अधिक मकान व दुकान बना लिया गया। महीनेभर पहले नगर प्रशासक व आरडीए सचिव डॉ। येदुल्ला विजय ने औचक दौरा कर यहां की बदहाली का जायजा लेकर अतिक्रमण से हटने का आदेश दिया था, लेकिन किसी ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया, जिससे क्षुब्ध नगर प्रशासन ने पहल करते हुए आरडीए बिल्डिंग पर बड़ी कार्रवाई पर मास्टर प्लान बनाते हुए दो दिनों के भीतर 170 लोगों को नोटिस भेजते हुए स्वेच्छा से हट जाने का आदेश देते हुए सप्ताह भर का अल्टीमेटम दिया, जिससे अंचल के लोगो में हड़कंप मच गयी। गुहार ले कर नगर प्रशासक के पास गये अतिक्रमकारियों की एक नहीं सुनी गयी।
उल्टे कहा गया कि अगर आरडीए अतिक्रमण हटाता है तो इस पर आने वाले खर्च भी अतिक्रमकारियों से वसूला जायेगा। अधिकतर अतिक्रमणकारी का डुप्लेक्स में अपना मकान है। ऐसे में अतिक्रमण नहीं हटाने पर उनका आवंटन को रद करने का भी प्रशासन ने मन बनाया है। उल्लेखनीय है की अवैध निर्माण से कमजोर नींव पर बना आरडीए के डुप्लेक्स के धराशायी होने का खतरा बढ जाने की जानकारी एक्सपर्ट द्वारा देने से यह निर्णय लिया गया है।