मैनपुर ब्लाॅक में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाया गया, एसडीएम हितेश पिस्दा गांव गांव पहुंचकर लिया जायजा
- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर । गरियाबंद जिले में आज गुरूवार को आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए विशेष महाअभियान चलाया गया जिसके तहत मैनपुर विकासखण्ड के पूरे 74 ग्राम पंचायतो और स्वास्थ्य केन्द्रो में शिविर का आयोजन किया गया। गरियाबंद जिले के कलेक्टर आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले में महाअभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज सुबह से शाम 7 बजे तक लगभग 7 हजार से ज्यादा लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की जानकारी मिला है।
मैनपुर एसडीएम हितेश पिस्दा, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ गजेन्द्र ध्रुव, सीईओ अंजली खलको एवं स्वास्थ्य पंचायत ब्लाॅक समन्वयक पार्वती नागेश द्वारा कई ग्रामो में पहुंचकर बकायदा आयुष्मान कार्ड पंजीयन महाअभियान का जायजा लिया गया और ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड बनाने अपील किया। विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ गजेन्द्र ध्रुव ने बताया शाम तक 7 हजार से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है।