MBBS छात्र ने सरकारी विभागों में नौकरी लगाने का झांसा देकर 27 लाख रुपए का चूना लगाया
1 min read- राजधानी रायपुर
नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने MBBS प्रथम वर्ष के छात्र को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने भिलाई स्टील प्लांट सहित शासकीय विभागों में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है। आरोपी के खिलाफ प्रदेश के कई जिलों के थानों में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के मामले दर्ज हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने चंद्रशेखर सेन नाम के MBBS प्रथम वर्ष के छात्र को नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 4 लोगों से भिलाई स्टील प्लांट सहित सरकारी विभागों में नौकरी लगाने का झांसा देकर 27 लाख रुपए का चूना लगाया है। बताया गया कि आरोपी के खिलाफ प्रदेश के कई जिलों में 10 से अधिक ठगी के मामले दर्ज हैं। सिविल लाइन पुलिस ने चंद्रशेखर सेन को गरियाबंद से गिरफ्तार किया है। वहीं, दूसरा आरोपी नोहर सिंह अभी फरार है।