Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एमसीएल ने मनाया अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस

पांच दिवसीय योग शिविर आयोजित
संबलपुर। महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड(एमसीएल) में मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनया गया। खुशी और अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग एक हिस्से के रूप में 17।6।2019 से 21।6।2019 तक मुख्यालय एवं सभी क्षेत्रीय स्तर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। प्रत्येक दिन सुबह 6।00 बजे से 8।00 बजे तक एक योग प्रशिक्षक द्वारा मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं उनके परिवार वर्ग उक्त शिविर में विभिन्न योग आसनों की तकनीक सीखने के लिए एक विशेष योग सत्र आयोजित किये गये। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एमसीएल के खनिकों बहु संख्या में एमसीएल मुख्यालय समेत सभी खदान क्षेत्रों,इकाईयों में अधिकारियों,कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों ने योग शिविर में बढचढ कर भाग लिया।

mcl MCL sambalpur 15

एमसीएल जागृति विहार एवं आनन्द विहार में भी योग शिविर का अयोजन किया गया। एमसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री बी एन शुक्ला, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री मुनव्वर खुर्शीद, निदेशक(तकनीकी/ संचालन/योजना व परियोजना) श्री ओ पी सिंह, निदेशक(वित्त) श्री के आर वासुदेवन, वरिष्ठ सलाहकार श्री एल एन मिश्रा एवं जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मंजुला शुक्ला, उपाध्यक्षा श्रीमती पद्मजा सिंह, श्रीमती पद्मनी वासुदेवन व श्रीमती मधू मिश्रा आदि ने योग शिविर में उपस्थित होकर योगाभ्यास किया। सीएमडी श्री बी एन शुक्ला ने  कहा कि योग करने से मन प्रफुल्लित रहता है। हर कार्य को करने में तत्परता आती है। जीवन शैली में बदलाव आती है एवं विभिन्न प्रकार की बीमारियों से हम दूर रह सकते हैं। यदि आप दैनिक जीवन में योग को अपना लेंगे तो आप बीमारियों से आसानी से मुक्त रह सकेंगे। उन्होंने सभी कर्मचारियों को सलाह दिया कि यदि आप निरोग रहना चाहते हैं तो अवश्य नियमित रूप से योगाभ्यास करें ताकि आप हमेशा स्वस्थ्य रह सकेंगे। इस शिविर में सभी वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों एवं महिला एवं बच्चों ने योग मुद्रा में नजर आये। इसी प्रकार ओडिशा के अंगुल, झारसुगुडा,संबलपुर और सुंदरगढ़ जिलों में फैले एमसीएल मुख्यालय समेत सभी खदान परियोजना क्षेत्रों में योग शिविर का अयोजन किया गया। एमसीएल के महाप्रबंधक(कल्याण/प्रशासन) श्री पी सी सेठी एवं उनके टीम ने एमसीएल के जागृति विहार एवं आनन्द विहार के योग शिविर का सफल संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *