मैनपुर कालेज की समस्याओं को लेकर जनभागीदारी समिति की हुई बैठक, जल्द मूलाकात करेंगे प्रतिनिधि मंडल प्रभारी मंत्री, उच्च शिक्षामंत्री एवं कलेक्टर से
- शेख हसन खान गरियाबंद
- जनभागीदारी समिति के सदस्यों ने काॅलेज भवन का निरीक्षण कर समस्या समाधान करने प्रस्ताव पारित किया
मैनपुर। नवीन शासकीय महाविद्यालय मैनपुर में आज मंगलवार को जनभागीदारी समिति की आवश्यक बैठक अध्यक्ष डाकेश्वर नेगी की अध्यक्षता में एवं प्रभारी प्राचार्य डाॅ बी के प्रसाद के विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ। बैठक में काॅलेज परिसर के चारों तरफ साफ सफाई, मुरूम समतलीकरण करवाने, सभी कमरों में बिजली की बेहतर सुविधा उपलब्ध, वाटर फिल्टर के साथ ही महापिवद्यालय में बैठक व अन्य कार्यक्रमो के लिए बैठक व्यवस्था के लिए कुर्सी क्रय करने के लिए प्रस्ताव पास किया गया तो वही मैनपुर के एकमात्र शासकीय नवीन महाविद्यालय में चारो तरफ सुरक्षा की दृष्टि से आहता निर्माण, गेट निर्माण, छात्रों के खेलकूद के लिए मैदान और बाॅलीबाल, रेकेट, बैडमिंटन, कोड निर्माण के साथ सीसी रोड़ निर्माण के लिए प्रस्ताव पास किया गया है।
इस समस्या को लेकर जल्द ही गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल एवं गरियाबंद के कलेक्टर प्रभात मलिक से जनभागीदारी समिति के सदस्यो का एक प्रतिनिधि मंडल मूलाकात करने का फैसला लिया है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, सरपंच भाठीगढ़ जिलेन्द्र नेगी, सरपंच गोबरा रामस्वरूप मरकाम, रोशन राठौर, गेन्दू यादव, प्रेमसिंह पटेल, सोहन नागेश, पुष्पा नेगी, पुष्पा सांडे, सनबरसन साहू, गायत्री मरकाम, जयश्री वर्मा, एसआर नेताम, राजेश तिर्की, शेख हसन खान, महेश कुमार कश्यप, लोकेश यादव, सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के वरिष्ठ लोग उपस्थित थे। बैठक का संचालन जी एस दास ने किया।