राजापडाव गौरगांव क्षेत्र में शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस मनाने बैठक समपन्न
- 9 एंव 10 दिसम्बर को ग्राम कन्हारपारा शोभा में शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर – आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के राजापडाव गौरगांव क्षेत्र में प्रतिवर्ष की भाॅति छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वंतत्रता संग्राम आंदोलन के प्रेणता एंव छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह की बलिदान दिवस मनाने सर्व आदिवासी समाज राजापडाव क्षेत्र ग्रामीणों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि ग्राम शोभा कन्हारपारा में सर्व आदिवासी समाज राजापडाव क्षेत्र के तत्वधान में 09 दिसम्बर एंव 10 दिसम्बर को शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
9 दिसम्बर दिन बुधवार को दोपहर 02 बजे कलश यात्रा 04 बजे देव स्थान एंव सेवा आरती शाम 05 बजे गायता पटेल एंव मुख्य अतिथियों का स्वागत ,06 बजे सामाजिक संगोष्ठी एंव रात्री 08 बजे आदिवासी सांस्कृतिक लोकनृत्य एंव दुसरे दिन 10 दिसम्बर दिन गुरूवार को प्रातः 10 बजे बुढादेव सेवा आरती 11 बजे मुख्यअतिथि एंव गायता पुजारी का स्वागत, 12 बजे मुख्य अतिथियों द्वारा संबोधन एंव शाम 04 बजे कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारिया किया जा रहा है ।