Recent Posts

December 15, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात कर अमलीपदर में अधुरे पुल निर्माण कार्य को पूर्ण करने की मांग 

  • जिला पंचायत गरियाबंद अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप ने की सौजन्य मुलाकात 
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । जिला पंचायत गरियाबंद के युवा अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौप कर विकासखंड मैनपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमलीपदर में 2021-22 में स्वीकृत पुल निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था लेकिन दुर्भाग्यवश ठेकेदार की लापरवाही एवं अनुबंधित कार्य में निरंतर विलंब के कारण यह निर्माण आज तक अधुरा पड़ा है। इस अधुरे पुल के कारण ग्रामीणों को दैनिक जीवन में अत्यंत कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

इस मार्ग से होकर आस पास के 40-45 ग्रामों का संपर्क बना हुआ है। क्षेत्र का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जहां गर्भवती महिलाओं सहित अनेक मरीज प्रतिदिन आते है जो इसी मार्ग पर स्थित है। पुल निर्माण अधुरा होने से मरीजों, बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए यह मार्ग अत्यंत जोखिम पूर्ण और असुविधा जनक बन गया है। इसी प्रकार कृषि कार्यों से जुड़े किसान स्कूलों के छात्र-छात्राओं तथा व्यापारी वर्ग प्रतिदिन इस अधुरे पुल के कारण प्रभावित हो रहे है। विशेष रूप से वर्षा ऋतु में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। नाला उफान पर आने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाती है। जिससे आसपास के गांवों से संपर्क टूट जाता है। और अपातकालीन परिस्थितियों में भी ग्रामीण फंस जाते हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कश्यप ने बताया यह केवल एक निर्माण कार्य नहीं बल्कि हजारों ग्रामीणों के जीवन सुरक्षा सुविधा से जुड़ा विषय है। यह परियोजना यदि शीघ्र पूर्ण किया जाना चाहिए इससे न केवल क्षेत्र के विकास की गति बढ़ेगी, बल्कि शासन के प्रति जन विश्वास भी और सशक्त होगा।