धान खरीदी केन्द्र खोलने व क्षेत्र के समस्या को लेकर मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात
मैनपुर
आज बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामों कें लोगो ने वरिष्ठ कांगे्रस नेता व आदिवासी कंागे्रस के प्रदेश महामंत्री जनक धुव के नेतृत्व में राजधानी रायपुर पहुचकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात किया.
और नया धान खरीदी केन्द्र खोलने तथा क्षेत्र के समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौपा। आदिवासी कांगे्रस के प्रदेश महामंत्री जनक धु्रव ने बताया मैनपुर देवभोग क्षेत्र के अलावा गुजरा ,हाथबाय, चिखली, भैसतरा , भैसमुडा क्षेत्र के सरपंच पंचायत पदाधिकारी व ग्रामीणों ने मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात किया और उन्हे क्षेत्र के समस्याओं से अवगत कराया तथा नया धान खरीदी केन्द्र खोलने की मांग किया गया इस मौके पर प्रमुख रूप से जयसिंह, हीरा लाल, विजय कुमार, कुलेश्वर, संतोष, पुनाराम, भोलाराम पवन कुमार , चिंताराम आदि किसान ग्रामीण उपस्थित थे ।