निशा की मृत्यु को लेकर करणी सेना का उचित जांच के लिए ज्ञापन, बुलंद की आवाज
- अपोलो हास्पिटल बिलासपुर में निशा सिंह की मृत्यु दिनांक 01 जुलाई 2019 को डाॅक्टरों की लापरवाहीपूर्वक ईलाज के कारण हुई थी
- बिलासपुर, प्रकाश झा की रिपोर्ट
अपोलो हास्पिटल बिलासपुर में निशा सिंह की मृत्यु दिनांक 01 जुलाई 2019 को डाॅक्टरों की लापरवाहीपूर्वक ईलाज के कारण हुई थी| उक्त घटना को लगभग 2 माह से अधिक समय व्यतीत हो जाने के उपरान्त अपोलो प्रबंधन एवं डाॅ. गौरीशंकर असाटी के खिलाफ आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण छत्तीसगढ़ प्रदेश करणी सेना द्वारा अपोलो हास्पिटल के विरूद्ध 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मांग पूरी नहीं होने पर आज दिनांक 10.09.2020 को जिला प्रशासन की समझाईश पर नेहरू चैक बिलासपुर पर धरना दिया गया,
जिसमें छत्तीसगढ़ करणी सेना के अध्यक्ष आलोक सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़ श्रीमती जयश्री राजपूत, संगठन मंत्री श्रीमती प्रतिज्ञा सिंह, बिलासपुर जिला अध्यक्ष करणी सेना सुश्री आरती राजपूत , अध्यक्ष अखिल भारती राजपूत समाज नैन सिंह परिहार, प्रदेश संयोजक जय वंदे मातरम संगठन राजेन्द्र सिंह, बिलासपुर जुदेव सेना धनंजय गोस्वामी, मल्हार से सुमेर सिंह, हरबंश सिंह, भोजपुरी समाज अध्यक्ष विजय ओझा, संयुक्त क्षत्रीय महासभा बिलासपुर राकेश सिंह, महामंत्री भाजपा प्रकाश यादव, युवा मोर्चा भाजपा अध्यक्ष दीपक सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष तखतपुर आयुष सिंह, सचिव भोजपुरी समाज विकास सिंह, राजेश रजक, महासचिव रेलवे कांन्ट्रेक्टर संघ बिलासपुर अजय सिंह के द्वारा इस आंदोलन का नेतृत्व प्रदान करते हुए कु.निशा सिंह की मृत्यु की जांच की मांग की एवं जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक डाॅ.गौरीशंकर असाटी को अपोलो हास्पिटल से सस्पैण्ड करने की मांग की एवं एफ.आई.आर. दर्ज किया जाये।
करणी सेना ने नेहरू चैक में एस.डी.एम. साहब को अपनी 5 सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित की एवं उस पर त्वरित कार्यवाही की मांग की। आलोक सिंह, सुश्री आरती सिंह, श्रीमती जयश्री राजपूत एवं जितेन्द्र सिंह ने कहा कि कार्यवाही नहीं होने पर अपोलो हास्पिटल के समक्ष उग्र आंदोलन किया जायेगा, जिसकी समस्त दायित्व अपोलो प्रबंधन की होगी।
इस अवसर पर विशेष रूप से शिव सिंह, अमन मेमन, तनमीत छाबड़ा, लक्की मिश्रा, राहुल सिंह, विकास यादव, मयंक सिंह गौतम, विकास ठाकुर, रंजीत सिंह, नवीन गोयल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।