विशेष पिछडी जनजाति कमार समाज के समस्याओं को लेकर कलेक्टर गरियाबंद को सौंपा गया ज्ञापन
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर – राष्ट्रीय कमार समाज अध्यक्ष बनसिंह सोरी के नेतृत्व में आज मंगलवार को कमार समाज का एक प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुचकर कलेक्टर निलेश क्षीरसागर से मुलाकात किया और उन्हे मांगपत्र सौपकर विशेष पिछडी जनजाति कमार समाज के समस्याओं के समाधान करने की मांग की गई, कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंह सोरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज गरियाबंद कलेक्टर से मुलाकात कर मांग किये हैं कि मैनपुर स्थित कमार विश्राम भवन बेहद जर्जर हो गया है, जिसके कारण कमार समाज के लोगो को पेड के नीचे बैठकर सामाजिक बैठक व अन्य अपने कार्यो को करना पड़ता है। सोमवार के दिन साप्ताहिक बाजार में बडी संख्या में कमार समाज के लोग मैनपुर पहुचते है लेकिन भवन जर्जर होने के कारण वहा रूक नही पाते भवन की मरम्मत करवाई जाए।
राजीव गांधी गोद ग्राम कुल्हाडीघाट में 50 सीटर बालक आश्रम खोलने भाताडिग्गी, गौरवमुंड, देवडोंगर में नया प्राथमिक शाला भवन निर्माण, बेसराझर एंव कठवा प्राथमिक शाला में आहता निर्माण, कमार समाज के धार्मिक स्थल बुढाराजा में सामुदायिक भवन मरम्मत, आहता निर्माझा, राजीव गांधी कमार सामुदायिक भवन का निर्माण, राजडेरा मार्ग पर पुलिया निर्माण, देवडोगर गौरवमुंड में सभा भवन निर्माण एंव कुल्हाडीघाट क्षेत्र में सबसे बडी समस्या मोबाईल टावर की है। इसलिए टेलीफोन टावर लगाने की मांग किया है।