मनरेगा महासंघ मैनपुर ने नियमितिकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मनरेगा महासंघ छत्तीसगढ के आह्वान पर तहसील मुख्यालय मैनपुर में मुख्यमंत्री के नाम सात सुत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन मुख्यकार्यपालन अधिकारी मैनपुर एंव तहसीलदार को सौंपा गया। ज्ञापन में प्रमुख मांग जन घोषणा पत्र के अनुरूप नियमितिकरण किया गया।
दो वर्ष पूर्ण कर चुके कर्मचारी का प्रतिवर्ष सेवा वृध्दि प्रावधान को बंद कर एकमुश्त योजना पर्यन्त तक मध्यप्रदेश के तर्ज पर 62 वर्ष की सेवा सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान ज्ञापन सौंपने वाले में प्रमुख रूप से मनरेगा अधिकारी रमेंश कंवर, सहायक प्रोग्रामर केदार नाथ चैधरी, मनरेगा महासंघ ब्लाॅक अध्यक्ष तोमेश्वर साहू, डिगेश्वर ध्रुव, धनेश्वरी साहू, शशि नागरची, चन्द्रहास मरकाम, नमेश्वरी ध्रुव, अजीत कुमार ध्रुव, पवन कुमार देंवागन, हीना नेताम, किशोर नेताम, ओमप्रभा वटटी, टेसूलता ध्रुव, दीपक ध्रुव, रेखराज बिसी, भारती सलाम, द्वारिका प्रसाद ध्रुव, समारू ध्रुव आदि उपस्थित थे ।