मारपीट के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार की मांग को लेकर थाना प्रभारी से मुलाकात
सोनासिल्ली (पिथौरा ) के सरपंच ने किया था पँचायत सचिव से मारपीट
सवॆ आदिवासी समाज ने दी आन्दोलन की चेतावनी
पिथौरा, शिखा दास
सर्व आदिवासी समाज ने पंचायत सचिव लीलाराम ध्रुव सोनासिल्ली निवासी के साथ हुए मारपीट के मामले में आरोपी सरपंच सोनासिल्ली चोपला चौधरी एवं कन्हैया पटेल को जल्द से जल्द गिरफ्तार की मांग को लेकर थाना प्रभारी से मुलाकात की। इस दौरान समाज प्रमुखों ने थाना प्रभारी को यह भी जानकारी दी कि आरोपियों द्वारा लीलाराम ध्रुव को केस वापस लेने के लिए धमकियां दी जा रही है और कई तरह से दबाव भी बनाया जा रहा है।
सर्व आदिवासी समाज ने लीलाराम ध्रुव और परिवार पर जान का खतरा बताते हुए इस प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाए जाने की मांग की। समाज प्रमुखों ने कहा की इस मामले में राजनीति के चलते काउंटर केस बनाया गया है ! इस मामले में आरोपियों का शीघ्र गिरफ्तारी नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान कार्तिक राम ठाकुर अध्यक्ष गोंड समाज, मनराखन ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष, लतेल ठाकुर, सुखीराम ध्रुव, तुलसीराम दीवान, श्याम कुमार नेताम, जगबंधु कौध थानुराम बरिहा दीनदयाल दीवान सहित समाज प्रमुख उपस्थित थे!