छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट
1 min readBilaspur
छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे के लिए रेड और आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान प्रदेश में अधिकांश हिस्सों में जोरदार बारिश हो सकती है।मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश की संभावना के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 8 जिलों में भारी बारिश से सतर्क रहने की हिदायत के साथ रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में मानसून सक्रिय है, जिसकी वजह से कुछ इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। आज भी राजधानी में सुबह से बारिश रुक रुक कर हो रही है।
जिन जिलों के लिये रेड अलर्ट जारी किया गया है, उनमे सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, कोरबा, बलौदाबाजार महासमुंद, और जांजगीर जिलों में एक दो स्थानों गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीँ अगले 24 घंटे के लिये जिन जिलों के लिये आरेंज अलर्ट जारी किया गया है उनमे कोरिया, सूरजपुर, बिलासपुर, मुंगेली, रायपुर, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगाव, बस्तर और गरियाबंद जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा मध्यम भारी वर्षा होने की संभावना हैं।
वहीँ केंद्रीय मौसम विभाग ने भी आज ओडिशा के कुछ इलाकों में भारी से बहुत बारिश होने का अनुमान जताया है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड. छत्तीसगढ़, झारखंड में भी भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। वहीं दिल्ली, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय में भारी बारिश हो सकती है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार में आज आंधी तूफान का भी अनुमान है।