स्ट्रीट लाईट का बिजली बिल का लाखों बकाया, मैनपुर नगर पिछले चार वर्षों से अंधेरे में डुबा
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर पिछले चार वर्षो से अधेंरे में डुबा हुआ है कहने को तो मैनपुर अनुविभाीय मुख्यालय तहसील मुख्यालय एंव जनपद मुख्यालय के साथ सबसे बडा ग्राम पंचायत है, बावजूद इसके यहा के लोगो को जो सुविधाए मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है। पिछले चार वर्षो से मैनपुर अंधेरे में डुबा हुआ है।
नगर में स्ट्रीट लाईट नहीं जल पा रही है। शाम होते ही नगर के चौक चौराहो और सभी गलियो में अधेरा छा जाता है, जिससे नागरिक अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं।
ग्राम पंचायत मैनपुर में स्ट्रीट लाईट लगाने की मांग किया गया जिस पर ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा सभी बिजली खंभों में एक माह पूर्व स्ट्रीट लाईट लगवाई गई और चार पांच दिनों बकायदा स्ट्रीट लाईट जलाई गई चारो तरफ अंधेरे से मुक्ति मिल गया था लेकिन स्ट्रीट की बिजली कनेक्शन काट दी गई, जिसके संबध में जानकारी लेने पर यह पता चला कि पिछले पांच छः वर्षो से स्ट्रीट लाईट की बकाया बिजली बिल लाखों रूपये पूर्व सरपंचों के कार्यकाल में नहीं जमा करने के कारण आज तहसील मुख्यालय मैनपुर के लोग अंधेरे में जीवन यापन करने मजबूर हो रहे हैं।
पिछले कई वर्षो से मैनपुर नगर में स्ट्रीट लाईट नही जलने के कारण शाम होते ही नगर के मुख्य मार्ग सहित गली मोहल्ला अंधेरे को आगोश में समा जाता है और रात के समय लोगों को नगर के भीतर आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है, रात के अंधेरे में लेाग अकेले आने जाने में असुरक्षित महसुस कर रहे है, क्योंकि नगर में आवारो कुत्तो की भी संख्या बढ गई है, और ये कुत्ते झुण्ड के झुण्ड गली मोहल्लो में घुमते रहते हैं। कई लेाग अवारा कुत्तों के काटने के शिकार भी हो चुके है। नगर के लोगो ने स्थानीय प्रशासन से तत्काल स्ट्रीट लाईट लगाने की मांग किया है । मैनपुर नगर के पटेल पारा, बंजरग चैक, मस्जिद मोहल्ला, अम्बेडकर चैक, शांति नगर , जयंती नगर, कुडकुडी पारा, ठाकुर देव पारा, जनपद मार्ग, अचानपुर, नदीपारा, सहित मुख्य मार्ग व नगर के अधिकांश मोहल्लें वार्डो में स्ट्रीट लाईट बंद हो जाने से अंधेरा छाया हुआ है शाम ढलते ही नगर में अंधेरा पसर जाता है और यह दुर्घटना के कारण ही बनते जा रहा है ।
क्या कहते हैं सरपंच
ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने बताया लगातार ग्रामीणाें के मागं पर बिजली के पोल में स्ट्रीट लाईट लगाया गया चार पांच दिनोें बकायदा स्ट्रीट जलाया भी गया लेकिन पूर्व पंचायत पदाधिकारियों के द्वारा अपने कार्यकाल में स्ट्रीट लाईट का बिजली बिल का भुगतान नही करने से लगभग तीन लाख रूपये के आसपास बिजली बिल बकाया है, जिसके कारण स्ट्रीट लाईट नहीं जल पा रही है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के पास इतना फंड ही नहीं है कि बिजली बिल की राशि जमाकर स्ट्रीट लाईट प्रारंभ करवाया जा सके ।