Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

199 करोड़ रूपए की लागत से बने जल शोधन संयंत्र एवं उच्च स्तरीय जलागार का लोकार्पण

1 min read

????????????????????????????????????

  • नगर निगम राजनांदगांव के लिए 5 करोड़ रूपए स्वीकृत
  • हमर मयारू राजनांदगांव अभियान का हुआ शुभारंभ
  • रायपुर, 04 नवम्बर 2020

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया तथा वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने अमृत मिशन योजनांतर्गत राजनांदगांव में 199.23 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित 17 एमएलडी क्षमता के रानी जोतकुंवर बाई जल शोधन संयंत्र तथा नवागांव एवं कंचनबाग नवनिर्मित उच्च स्तरीय जलागार का लोकार्पण किया। जल संयंत्र गृह मोहारा में आयोजित इस कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री इंद्रशाह मंडावी, अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण श्री दलेश्वर साहू, अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्राधिकरण श्री भुनेश्वर बघेल, विधायक खुज्जी श्रीमती छन्नी साहू, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

????????????????????????????????????

इस अवसर पर हमर मयारू राजनांदगांव अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर रंग-बिरंगी लाईट लगाकर छत्तीसगढ़ की विभिन्न कला-संस्कृतियों को जोड़ा जाएगा और शहर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने नगर निगम राजनांदगांव में विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए 5 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़़ वासियों ने जो सपना देखा था, उसी के अनुरूप शासन कार्य कर रही है। सभी मिलकर छत्तीसगढ़ को देश में सिरमौर बनाएंगे। उन्हांेने कहा कि शासन द्वारा हर वार्ड में पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए कार्य किए जा रहे है। इस दिशा में आज लोकार्पित जल शोधन संयंत्र एवं जलागार जिले के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। वहीं सरकार द्वारा गरीब, जरूरतमंद, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, महिला एवं सबके हित के लिए कार्य किया जा रहे हैं। किसानों की कर्ज माफी की गई, वहीं समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के साथ ही किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना के तहत प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है।

जिले में मोर आवास, मोर मकान के तहत 2500 मकान का निर्माण हो चुका है। मोर जमीन, मोर चिन्हारी के तहत 1345 आवास में कार्य हो रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में 47 करोड़ रूपए की लागत से विकास कार्य चल रहे हैं। महापौर एवं पार्षद निधि में शीघ्र ही राशि स्वीकृत की जाएगी। स्लम एरिया में रहने वाले गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाईल मेडिकल युनिट के माध्यम से स्लम एरिया में जाकर ईलाज एवं दवाईयां निःशुल्क प्रदान की जा रही है। जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस जल शोधन संयंत्र का लाभ जनता को मिलेगा। शासन ने अपना वचन निभाते हुए किसानों एवं जनसामान्य के हित में कई कार्य किए है। राजीव गांधी न्याय योजना के तहत किसानों को अब तक 4500 करोड़ की प्रोत्साहन राशि तीन किस्तों में दी जा चुकी है। इस योजना के तहत राज्य के 19 लाख किसानों को 5750 करोड़ रूपए की राशि दी जाएगी। सभी लोगों के लिए राशन कार्ड बनाने की योजना प्रारंभ की गई है। किसानों के धान खरीदी एक दिसम्बर से करने की तैयारी की जा रही है। राजनांदगांव जिले में इसके लिए 2048 केन्द्र बनाए गए है।

महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़़ के स्वप्नदृष्टा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़़ को टैंकर मुक्त करना है, इसके लिए हम प्रतिबद्ध है। इसके लिए जल शोधन संयंत्र का निर्माण किया गया है। जिसके माध्यम से शहरवासियों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अंतव्यवसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम श्री धनेश पाटिला, नगर निगम के अध्यक्ष श्री हरिनारायण धकेता, सदस्य छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग श्री हफीज खान, अध्यक्ष राजगामी संपदा न्यास श्री विवेक वासनिक, श्री पद्म कोठारी, श्री कुलबीर छाबड़ा, श्री शाहिद खान, श्री थानेश्वर पाटिला, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक, कार्यपालन अभियंता श्री दीपक जोशी एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *