Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत 23 जून को मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर वर-वधुओं को देंगे आशीर्वाद

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी व संस्कृति मंत्री तथा गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत शुक्रवार 23 जून 2023 को गरियाबंद आयेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के प्रभारी मंत्री श्री भगत 23 जून को हेलीकॉप्टर से दोपहर 12ः30 बजे नवीन पुलिस ग्राउण्ड गरियाबंद पहुंचेंगे। उसके उपरांत वे दोपहर 12ः35 बजे गरियाबंद के विश्राम गृह पहुंचेंगे। प्रभारी मंत्री श्री भगत दोपहर 01ः05 बजे विश्राम गृह गरियाबंद से इंडोर स्टेडियम प्रस्थान करेंगे।

वे यहां आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर वर-वधुओं को आशीर्वाद देंगे। कार्यकम्र की अध्यक्षता राजिम विधायक अमितेश शुक्ल करेंगे एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वचन प्रदान करेंगे। इसके उपरांत 4ः20 बजे नवीन पुलिस ग्राउण्ड गरियाबंद से हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुलिस ग्राउण्ड रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।